Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 – सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, जाने सम्पूर्ण जानकारी 

आर्टिकल का नामSimultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025
आर्टिकल का प्रकारAdmission 
माध्यमOnline 
स्कूल का नामSimultala Awasiya Vidyalaya
कक्षा 6th
चयन प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा द्वारा
सत्र2025-26
Detailed Information Please Read The Article Completely. 

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, जाने सम्पूर्ण जानकारी 

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025: अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं (2025) में कराना चाहते हैं, तो सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा । इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई से शुरू हो रहा है।

नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। जिसमे, हम आप सभी को इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 -‌ महत्वपूर्ण तिथियां 

कार्यक्रम दिनांक
आधिकारिक अधिसूचनाजल्द ही जारी की जाएगी
आवेदन प्रारंभ तिथि10 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अगस्त 2024
आवेदन मोडऑनलाइन

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 – Application Fees 

श्रेणी आवेदन शुल्क 
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी/बीसी रु.200/-
एससी/एसटीरु.50/-
भुगतान मोडऑनलाइन

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 – आयु सीमा 

न्यूनतम आयु 10 वर्ष
अधिकतम आयु12 वर्ष
आयु में छूट उपलब्ध अधिसूचना के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध है।

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 – Admission Details 

श्रेणी नामकुल सीटें (लड़के)कुल सीटें (लड़कियां)
General 2424
ST11
SC119
BC79
EBC1111
EWS66
कुल 6060

Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार को किसी पंजीकृत संगठन से कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए या कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

चयन मानदंड-

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • चिकित्सीय परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा

Simultala Awasiya Vidyalaya – Exam Pattern 

Prelims Exam

  • परीक्षा में 2 पेपर होंगे,
  • परीक्षा एमसीक्यू (वस्तुनिष्ठ) प्रकार की होगी।
  • कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
पेपर विषयअंक 
पेपर- 1हिन्दी 30
पेपर- 1विज्ञान 25
पेपर- 2समाजिक विज्ञान25
पेपर- 2गणित 40
पेपर- 2अंग्रेज 30
कुल 150 अंक 

Mains Exam-

  • परीक्षा में 2 पेपर होंगे,
  • परीक्षा एमसीक्यू (वस्तुनिष्ठ) प्रकार की होगी।

 कुल समय अवधि

  • पेपर 1: 2 घंटे 30 मिनट।
  • पेपर 2: 2 घंटे 30 मिनट।
पेपर विषयअंक 
पेपर- 1अंक शास्त्र100
पेपर- 1मानसिक क्षमता50
पेपर- 2हिंदी40
पेपर- 2अंग्रेज़ी40
पेपर- 2विज्ञान40
पेपर- 2सामाजिक विज्ञान30
कुल 300 अंक

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025- आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी
  • एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज

How to Apply Online for Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025?

  • Simultala Awasiya Vidyalaya आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां जाने के बाद “एप्लिकेशन मेनू” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Simultala Awasiya Vidyalaya प्रवेश परीक्षा 2025 से आवेदन देखें/आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको View/Apply विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक सही-सही भरना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान और जमा करना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

निष्कर्ष :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। जिसमें हमने आप सभी को इसके प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते से जुड़ी सारी जानकारियां को विस्तार पूर्वक बताया है। अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें।

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join