Bihar ITI Online Form Me Photo Upload Kaise Kare 2024 – इस प्रकार से करना होगा अपना फोटो अपलोड नहीं तो आवेदन किया जाएगा रिजेक्ट 

आर्टिकल का नामBihar ITI Online Form Me Photo Upload Kaise Kare 
आर्टिकल का प्रकारCyber Cafe / Admission  
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि09 April 2024
विभाग का नामBihar Combined Entrance Competitive Examination
Online Form Apply Start Date 07/04/2024
Online Form Apply Last Date05/05/2024
Total Number Of College 32,772 Seats 
Official Website Click Here

Bihar ITI Online Form Me Photo Upload Kaise Kare – इस प्रकार से करना होगा अपना फोटो अपलोड, 

Bihar ITI Online Form Me Photo Upload Kaise Kare

अगर आप सभी Bihar में ITI करने के लिए किसी भी कॉलेज में Admission लेने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से लिए जाने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हैं, तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को बताया है, कि आप सभी किस प्रकार से अपने सिग्नेचर और फोटो को अपलोड करेंगे | अगर आप सभी ऐसे ही अपने फोटो को अपलोड कर देते हैं, तो आप सभी के फोटो के कारण आपके आवेदन को रिजेक्ट भी किया जा सकता है |

इसको लेकर पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में बताई गई है | जिसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप सभी को हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक और ध्यान से पढ़ना होगा | जिससे कि आप सभी यह जान पाएंगे, कि फॉर्म भरने के लिए आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो को किस प्रकार से तैयार करना होगा साथ ही आप सभी सिग्नेचर किस प्रकार से करेंगे |

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bihar ITI Form 2024 Me Photo Kaisa Lagega के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को बिहार आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म में फोटो अपलोड किस प्रकार से किया जाता है, बिहार में आईटीआई ऐडमिशन के लिए कुल कितनी सीट उपलब्ध हैं, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

Important Dates For Bihar ITI Form 2024 Me Photo Kaisa Lagega 

Events Important Dates 
आवेदन शुरू होने की तिथि 07/04/2024
आवेदन करने की आखिरी तिथि05/05/2024
आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि08.05.2024 to 11.05.2024
एडमिट कार्ड कब जारी की जाएगी28/05/2024
प्रवेश परीक्षा की तिथि09/06/2024

Required Documents And Things For Bihar ITI Form Online Apply 2024

  • EMail ID 
  • Mobile Number 
  • Hindi & English Signature (100 केबीसी से कम ) 
  • Aadhar Card 
  • Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI (Any Of One) 
  • Passport Size Photo 

Passport Size Photo Requirements – 

  • पासपोर्ट फोटो की साइज 3.5 CM * 4.5CM होनी चाहिए | 
  • फोटो का साइज 100 केबीसी से कम होना चाहिए | 
  • फोटो खिंचवाने की तिथि 1 जनवरी 2024 से पहले कि नहीं रहनी चाहिए | 
  • फोटो में आपका नाम और फोटो खींचने की तारीख होनी चाहिए | 
  • फोटो में आप किसी भी प्रकार की टोपी, रंगीन चश्मा नहीं पहन सकते हैं | 
  • फोटो आपको किसी भी प्लेन ऑब्जेक्ट के आगे में खिंचवाना होगा | 

Step By Step Online Apply Process For Bihar ITI Entrance Exam 

आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे बताएं कैसे भी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे कि आप सभी आवेदन कर पाएंगे जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है 

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलता है – 

Bihar ITI Online Form Me Photo Upload Kaise Kare

  • अब आपके यहां पर Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2024 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा | अब आप सभी को नीचे बताएं आवेदन करना होगा | 

STEP1 . New registration On Portal 

  • आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है | 

STEP2. Login Into your Account 

  • होम पेज पर आकर प्राप्त हुए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा | 

STEP3. Fill Application Form 

  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है ।

STEP4. Upload Photo And Signature 

  • इसके बाद फोटो को और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें (आप सभी किस प्रकार से अपने सिग्नेचर और फोटो को अपलोड करेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी आपके ऊपर दी गई है) |

STEP5. Preview Form 

  • फोटो & सिग्नेचर अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म का प्रिव्यू देखने को मिलेगा, जिसे सावधानीपूर्वक चेक कर ले ।

STEP6. Application Fees 

  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन की रसीद प्राप्त करें ।

इस प्रकार से आप सभी ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके बिहार आईटीआई के लिए आवेदन कर सकेंगे और बिहार में आईटीआई करने के लिए एडमिशन ले सकेंगे । 

महत्वपूर्ण लिंक

Online Apply Login || Registration 
Official NotificationClick Here
Join Our Social Media Telegram Group || WhatsApp Group
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar ITI Form 2024 Me Photo Kaisa Lagega के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- बिहार आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म में फोटो अपलोड किस प्रकार से किया जाता है, बिहार में आईटीआई ऐडमिशन के लिए कुल कितनी सीट उपलब्ध हैं, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join