Gadi Number Se Jane Malik Ka Naam 2024 – Vehicle Number से गाड़ी के मालिक का नाम ऑनलाइन चेक करे, क्या है पूरी प्रक्रिया 

आर्टिकल का नामGadi Number Se Jane Malik Ka Naam 
आर्टिकल का प्रकारCyber Cafe 
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि31 January 2024
विभाग का नामMINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
KYC Fees Free 
SMS Number7738299899
Official Website Click Here

Vehicle Details By Vehicle Number – Vehicle Number से गाड़ी के मालिक का नाम ऑनलाइन चेक करे, क्या है पूरी प्रक्रिया 

Gadi Number Se Jane Malik Ka Naam 2024

कई बार ऐसी परिस्थितियों होती है, कि हमें गाड़ी और गाड़ी के मालिक का नाम पता करना जरूरी होता है और आप सभी गाड़ी की नंबर से गाड़ी के डिटेल पूरा पूरा निकाल सकते हैं | जिसको लेकर पूरी जानकारी हम आप सभी को आज के इस आर्टिकल में देंगे | जिससे कि आप सभी आसानी के साथ किसी भी गाड़ी के मलिक के डिटेल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Vehicle Details By Vehicle Number Online Check 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को सिर्फ गाड़ी संख्या से गाड़ी के डिटेल्स किस प्रकार से पता किए जाते हैं, इसे चेक करने के लिए कौन-कौन सी जानकारी होती है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Details Mentioned On Vehicle Details Online Check 

  • गाड़ी मालिक का नाम, 
  • गाड़ी किसके नाम से खरीदा गया है, 
  • स्टेटस नंबर, 
  • इंजन नंबर, 
  • गाड़ी कौन सा फ्यूल से चलता है |
  • गाड़ी की कंपनी और मॉडल का नाम, 
  • गाड़ी पर कौन-कौन सी बीमा है | 
  • इत्यादि प्रकार की जानकारियां आपको व्हीकल नंबर से गाड़ी की डिटेल निकालने पर प्राप्त होगी |

Gadi Ke Number Se Jane Malik Ka Naam Online By Using Official Website 

ऑफिशल वेबसाइट की सहायता से अगर आप सभी व्हीकल नंबर की सहायता से गाड़ी की डिटेल चेक करना चाहते हैं, तो आप सभी को नीचे बताएंगे स्टेटस को फॉलो करना होगा | जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • गाड़ी के नंबर से गाड़ी की पूरी जानकारी निकालने के लिए आप सभी को सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा | 
  • यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलता है – 

Gadi Number Se Jane Malik Ka Naam

  • अब आप सभी को यहां पर RC Details का विकल्प देखने को मिलता है | 
  • जिस पर आपको क्लिक कर देना है, यहां पर क्लिक करने के बाद आप सभी को नया पेज देखने को मिलेगा | 
  • जिसमें आप सभी को रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है | इसके बाद आपको यहां पर स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना है | 
  • इसके बाद आपको गाड़ी और गाड़ी के मालिक से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो जाएगी | 

How To Check Vehicle Details By Vehicle Number By Using M Parivahan App 

M Parivahan App की सहायता से अगर आप सभी व्हीकल नंबर की सहायता से गाड़ी की डिटेल चेक करना चाहते हैं, तो आप सभी को नीचे बताए गये सभी स्टेटस को फॉलो करना होगा | जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • गाड़ी के नंबर से गाड़ी की पूरी जानकारी निकालने के लिए आप सभी को सबसे पहले उनकी M Parivahan App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है | इसके बाद आपको इस ऐप को खोलना होगा |
  • यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलता है – 

Vehicle Number By Using M Parivahan App

  • अब आप सभी को यहां पर RC Details का विकल्प देखने को मिलता है | 
  • जिस पर आपको क्लिक कर देना है, यहां पर क्लिक करने के बाद आप सभी को नया पेज देखने को मिलेगा | 
  • जिसमें आप सभी को रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है | इसके बाद आपको यहां पर स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर देना है | 
  • इसके बाद आपको गाड़ी और गाड़ी के मालिक से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो जाएगी | 

How To Check Vehicle Details By Vehicle Number By The Help Of SMS 

SMS की सहायता से कार्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा |  जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • SMS के माध्यम से गाड़ी और गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में चले जाना है | 
  • जहां पर आप सभी को मैसेज बॉक्स में VAHAN <SPACE> VEHICLE NUMBER को दर्ज कर देना है | 
  • और इसके बाद आपको इसे 7738299899 पर भेज देना होगा | 
  • इसके कुछ समय के बाद आपको आपका गाड़ी की डिटेल्स आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा | 

इस प्रकार से आप सभी ऊपर बताए गये सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके आसानी के साथ न केवल गाड़ी के से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, बल्कि गाड़ी के मालिक की जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे |

महत्वपूर्ण लिंक

Mobile Application Click Here
Online Check Click Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Vehicle Details By Vehicle Number Online Check 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- गाड़ी संख्या से गाड़ी के डिटेल्स किस प्रकार से पता किए जाते हैं, इसे चेक करने के लिए कौन-कौन सी जानकारी होती है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join