Block Mobile Using CEIR Portal 2024 – चोरी मोबाइल को करे ब्लॉक, मिलने पर 2 मिनट में कर पाएंगे अनलॉक

आर्टिकल का नामBlock Mobile Using CEIR Portal 2024
आर्टिकल का प्रकारCyber Cafe 
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि30 March 2024 
विभाग का नामTelecommunication Department India 
Name Of Portal Central Equipment Identity Register Portal (CEIR Portal) 
Application Fees NA 
Official Website Click Here

Block / Un Block Mobile Using CEIR Portal 2024 – चोरी मोबाइल को करे ब्लॉक, मिलने पर 2 मिनट में कर पाएंगे अनलॉक

Block Mobile Using CEIR Portal 2024

Block Mobile Using CEIR Portal 2024 वर्तमान समय में बढ़ते मोबाइल फोन के प्रयोग के कारण इसकी चोरी होने के वारदात में बढ़ते जाते हैं | कई बार हमारा फोन चोरी हो जाता है, जिसके बाद हम परेशान होते हैं, कि कोई भी अन्य व्यक्ति हमारा फोन इस्तेमाल करके कुछ भी गलत काम कर सकता है | आज का यह आर्टिकल ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए है |  क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को सरकार की ओर से जारी किए गए CEIR Portal के बारे में पूरी जानकारी को बताया है |

जिसकी सहायता से आप सभी अपने मोबाइल फोन ब्लाक और अनलॉक कर सकते हैं | साथ ही जैसे ही चोर आपका फोन का प्रयोग करने का कोशिश करेगा, इसकी सूचना लोकेशन सहित पुलिस को प्राप्त हो जाएगी | जिससे आपका फोन मिलाने के चांसेस बढ़ जाएंगे, इस पोर्टल की सबसे बड़ी बात है, कि आप सभी इस पोर्टल की सहायता से न केवल अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक कर पाएंगे बल्कि मोबाइल फोन के प्राप्त हो जाने के बाद इस मोबाइल फोन को तुरंत ही अनब्लॉक भी कर सकते हैं | इसके बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे बताया गया है |  

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को CEIR Portal Kya Hai / CIER Portal Se Mobile Kaise Block Kaise kare / Un-Block Mobile Using CEIR Portal के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को CEIR पोर्टल क्या है इसकी उपयोग से मोबाइल को किस प्रकार से ब्लॉक किया जाता है, अनब्लॉक करने की क्या प्रक्रिया है, इसके क्या फायदे हैं, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Benefits Of CEIR Portal 2024

  • घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन को कुछ स्टेप्स में ब्लॉक कर पाएंगे |
  • इस पोर्टल की सहायता से आर्थिक अपराध की घटनाओं में रोक लगेगी |
  • चोरी हुए मोबाइल फोन को खोजने में इस पोर्टल की सहायता से बहुत ही मदद मिलेगी ।
  • अगर मोबाइल फोन प्राप्त हो जाता है, तो आप सभी इस मोबाइल फोन को दो ही मिनट में अनब्लॉक कर पाएंगे |

Block Mobile Using CEIR Portal 2024

Important Documents For CEIR Portal 

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / सरकार की ओर से जारी की गई कोई भी पहचान पत्र
  • मोबाइल फोन की रसीद और 
  • FIR की कॉपी

How To Apply For Block Mobile Using CEIR Portal

CIER Portal की सहायता से मोबाइल फोन ब्लॉक करने के लिए आपको नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी सहायता से आप सभी आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक कर पाएंगे | जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है – 

  • मोबाइल फोन ब्लॉक करने के लिए आप सभी को सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

Block / Un Block Mobile Using CEIR Portal 2024

  • अब आप सभी को यहां पर Block Stolen/ Lost Mobile के विकल्प का चयन करना होगा | इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

Block Mobile Using CEIR

  • अब आप सभी को इस पेज में सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना होगा और मांगे गये दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है | 
  • इसके बाद आपको गेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज कर देना है और वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है | 
  • इसके बाद आप सभी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको आपका रिक्वेस्ट आईडी प्राप्त हो जाएगा जो, कि आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा | जिसे आप सभी को संभाल कर रखना होगा | 

इस प्रकार से आप सभी CIER Portal की सहायता से अपना मोबाइल ब्लॉक कर पाएंगे और इसी की सहायता से आप सभी नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना मोबाइल अनब्लॉक भी कर पाएंगे |

How To Online Apply For Un-Block Mobile Using CEIR Portal

अगर आपने अपना चोरी हुआ मोबाइल फोन प्राप्त कर लिया है, तो आप सभी नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन को अनब्लॉक कर पाएंगे | जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है – 

  • मोबाइल फोन को अनब्लॉक करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

Block / Un Block Mobile Using CEIR Portal 2024

  • अब आप सभी को यहां पर Un-Block Found Mobile के विकल्प पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा –

Un-Block Mobile Using CEIR Portal

  • आप आप सभी को यहां पर मांगी जाने वाली जानकारी को दर्ज करके गेट ओटीपी के विकल्प क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपको अपना ओटीपी दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है | 
  • इसके कुछ समय बाद ही आप सभी को आपका मोबाइल फोन अनब्लॉक हो जाएगा |

Step By Step Process For Track Request Status on CEIR Portal

CEIR Portal की सहायता से किए गए मोबाइल फोन के ब्लॉक स्टेटस को चेक करने के लिए आपको नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • स्टेटस चेक करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा  | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

Block / Un Block Mobile Using CEIR Portal 2024

  • अब आप सभी को यहां पर Check Request Status का विकल्प देखने को मिलेगा | 
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद आपको इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

Track Request Status on CEIR Portal

  • अब आप सभी को यहां पर रिक्वेस्ट आईडी डालकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है | जिसके बाद आपको आपका स्टेटस देखने को मिल जाएगा | 

महत्वपूर्ण लिंक

Block MobileClick Here
Un Block Mobile Click Here
Status Check Click Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को CEIR Portal Kya Hai / CIER Portal Se Mobile Kaise Block Kaise kare / Un-Block Mobile Using CEIR Portal के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- CEIR पोर्टल क्या है इसकी उपयोग से मोबाइल को किस प्रकार से ब्लॉक किया जाता है, अनब्लॉक करने की क्या प्रक्रिया है, इसके क्या फायदे हैं,और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join