PF Withdrawal Limit 2024 – जानिए कितना लिमिट है PF से पैसा निकालना, इलाज, शादी या घर बनाने के लिए 

Name of the Article PF Withdrawal Limit
Type of the Article Latest Update 
Date of the Article 23/03/2024
purpose of the articleWithdrawal of partial funds from PF for Important works
Detailed Information Please Read The Article Completely. 

PF Withdrawal Limit – जानिए कितना लिमिट है PF से पैसा निकालना, इलाज, शादी या घर बनाने के लिए 

PF Withdrawal Limit 2024

PF Withdrawal Limit :- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के रिटायरमेंट को बेहतर करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की स्थापना की गई | Retirement Fund for Employees जुटाना के लिए हर महीने कंपनी और कर्मचारी PF में बराबर रकम जमा करते हैं इस पर सरकार सालाना ब्याज भी देती है वर्तमान समय पर PF में ब्याज की दर 8.15% है |

दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें कि, अगर आप भी PF से पैसे निकालने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी सभी जानकारी आप सभी को जानना अति आवश्यक है | ताकि आप सभी को PF से पैसा निकालने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो | PF में जमा राशि को कर्मचारी आपातकालीन जरूरत के लिए निकल सकते हैं | आप सभी को बता दें कि, अलग-अलग जरूरत के लिए जीएफ से पैसे निकालने की लिमिट है | 

दोस्तों आप सभी का हमारे इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को PF Withdrawal Limit के बारे में संपूर्ण जानकारी आप सभी को विस्तार पूर्वक बताएंगे तथा साथ ही साथ PF Withdrawal के नियमएवं इत्यादि के बारे में भी संपूर्ण जानकारी बताएंगे ताकि आप सभी बिना किसी कठिनाई केअपने जरूरत के हिसाब सेअपना रकम प्राप्त कर सके | जिसके लिए आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में ध्यान पूर्वक अंत तक बने रहना होगा | 

PF से कब कितना पैसा निकाला जा सकता है?

दोस्तों आप सभी को बता दें कि, Retirement Fund for Employees से एक साथ पूरी या आंशिक रकम निकाल सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं |

PF से पूरा पैसा निकालने के लिए नियम

  • जब कर्मचारी रिटायर हो जाता है तो पूरी रकम एक बार में ही निकाली जा सकती है |
  • अगर कर्मचारी एक महीने या उससे ज्यादा समय से बेरोजगार है तो वह PF की 75 फीसदी रकम निकाल सकता है | बेरोजगारी की स्थिति में वह शेष 25 फीसदी रकम अगले दो महीने में निकाल सकता है |

आंशिक धन निकासी के नियम

कर्मचारी अपनी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए आंशिक धन का उपयोग कर सकते हैं। अलग-अलग जरूरतों के लिए कितनी रकम निकाली जा सकती है, इसे लेकर सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं |

  • इलाज के लिए :- अगर आप मेडिकल इमरजेंसी के लिए PF का पैसा निकालना चाहते हैं तो आप मूल वेतन का छह गुना या PF में कर्मचारी के हिस्से में जमा कुल रकम और ब्याज की रकम, जो भी कम हो, निकाल सकते हैं। हैं। इस मद से कर्मचारी अपने, बच्चों, जीवनसाथी और माता-पिता के इलाज के लिए रकम निकाल सकता है।
  • शादी के लिए :- अगर आप शादी के लिए PF से पैसा निकाल रहे हैं तो इसके लिए 7 साल की सर्विस होना जरूरी है। कर्मचारी अपनी, अपने बेटे-बेटी, भाई-बहन की शादी के लिए पैसे निकाल सकता है | रकम की बात करें तो कर्मचारी कुल जमा में से अपने हिस्से का 50 फीसदी ही निकाल सकता है |
  • शिक्षा के लिए :- खाताधारक अपने बच्चों की शिक्षा के लिए PF में कर्मचारी के हिस्से का केवल 50 प्रतिशत ही निकाल सकता है। इसके साथ ही उसकी 7 साल की सेवा होना अनिवार्य है |
  • जमीन खरीदने और घर खरीदने या बनाने के लिए :- अगर आप घर बनाने के लिए पीएफ का पैसा निकाल रहे हैं तो इसके लिए पांच साल की सेवा होनी जरूरी है। जमीन खरीदने के लिए कोई भी कर्मचारी अपने बेसिक और महंगाई भत्ते का 24 गुना तक पीएफ से रकम निकाल सकता है | वहीं, घर खरीदने के लिए कर्मचारी मूल और महंगाई भत्ते की 36 गुना राशि निकाल सकते हैं।

इसके साथ ही कुछ अन्य शर्तें भी हैं, जिनमें घर या जमीन कर्मचारी के नाम पर या पति-पत्नी के संयुक्त नाम पर होनी चाहिए। जमीन या घर खरीदने के लिए पूरी नौकरी के दौरान सिर्फ एक बार ही पैसा निकाला जा सकता है | पैसा निकलने के बाद 6 महीने के अंदर घर का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए और 12 महीने के अंदर निर्माण पूरा हो जाना चाहिए |

  • होम लोन चुकाने के लिए :- होम लोन चुकाने के लिए भी PF फंड से पैसा निकाला जा सकता है। इसके लिए दस साल की सेवा होना जरूरी है | इसके लिए कर्मचारी अपने मूल और महंगाई भत्ते का 36 गुना तक पैसा निकाल सकते हैं | इसके साथ ही पीएफ में जमा कुल रकम भी निकाली जा सकती है. या फिर कर्मचारी होम लोन के कुल बकाया मूलधन और ब्याज के बराबर रकम निकाल सकता है |

अगर आप होम लोन चुकाने के लिए पैसे निकाल रहे हैं तो यह होम लोन कर्मचारी या पति-पत्नी दोनों के नाम पर होना चाहिए। कर्मचारी के खाते में कुल राशि 20 हजार रुपये से अधिक होनी चाहिए | इसके साथ ही कर्मचारी को होम लोन से जुड़े दस्तावेज ईपीएफओ के पास जमा कराने होंगे |

  • गृह नवीनीकरण :- कर्मचारी घर के नवीनीकरण के लिए भी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए वह अपने मूल और महंगाई भत्ते का 12 गुना तक पैसा निकाल सकते हैं | इसके साथ ही आप पीएफ में जमा कुल लागत या कर्मचारी का हिस्सा और ब्याज भी निकाल सकते हैं | यह संपत्ति कर्मचारी के नाम पर या पति-पत्नी दोनों के नाम पर होनी चाहिए। इस मद का पैसा पाने के लिए जरूरी है कि घर बने पांच साल हो गए हों |
  • रिटायरमेंट से पहले आंशिक निकासी :- अगर कर्मचारी 58 साल की उम्र पूरी कर चुका है तो वह रिटायरमेंट से एक साल पहले पीएफ में जमा कुल रकम का 90 फीसदी हिस्सा निकाल सकता है |

[Elementor-Template ID = “5326”]

Important Link 

Home Page Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

निष्कर्ष

दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने आपको न केवल PF Withdrawal Limit के बारे में बताया बल्कि PF से अपने जरूरत के हिसाब से रकम निकालने की बारे में भी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक आप सभी को प्रदान की ताकि आप सभी बिना किसी कठिनाई के अपने-अपने कामों के लिए अपना रकम प्राप्त कर सकें |

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर करें एवं लाइक करें और अगर आपको इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्नों को पूछ सकते हैं |

धन्यवाद! 

 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join