SSB Lecturer Recruitment 2024 – State Selection Board की तरफ सेआवेदन प्रक्रिया शुरू जाने आधिकारिक सूचना की संपूर्ण जानकारी 

आर्टिकल का नामSSB Lecturer Recruitment 2024
आर्टिकल का प्रकारLatest Job
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि29/03/2024
विभाग का नामState Selection Board (SSB)
Post Name Lecture 
Advt. No.04/2024
Job Location Odisha, All Over India 
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

SSB Lecturer Recruitment 2024 – State Selection Board की तरफ सेआवेदन प्रक्रिया शुरू जाने आधिकारिक सूचना की संपूर्ण जानकारी 

SSB Lecturer Recruitment 2024 – State Selection Board के तहत निकाली गई Lecturer Recruitment में विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है | इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 786 पदों पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है | इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न वर्गों में विभिन्न पदों को आरक्षित किया गया है | इसके लिए आप सभी किस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे | इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 20 मार्च 2024 से शुरू कर दिया गया है जिसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है | इस निर्धारित समय में आप सभी आवेदन कर सकते हैं | 

SSB Lecturer Recruitment 2024

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को SSB Lecturer Recruitment 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Lecture के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, आवेदन कब से कब तक किया जा सकता है, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आयु सीमा, योग्यता, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Post Details

Posts Name URSEBCSCSTTotal Number
Anthropology 01,,,,,,,,,,,,01
Botany 1604050732
Chemistry 2506081150
Commerce 2405071046
Economics 2806091356
Education 2706091250
English 2506081150
Geography 0301010106
Hindi 02,,,,010104
History 55121824109 
Home Science02,,,,010104
IRPM01,,,,,,,,,,,,01
Logic & Philosophy 1604050732
Mathematics 1704050733
Odia 56121825111
Physics 1603050731
Political  Science3508111569
Psychology 0501010209
Sanskrit 2005070941
Sociology 07020203 14
Telugu 01,,,,,,,,,,,,01
Zoology 16 04 05 0732
Grand Total 398 89 126 173 786

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Education Qualification

SSB के द्वारा निकाली गई Lecturer Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले आप सभी आवेदकों के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है, जिसमें आप सभी आवेदन करता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर स्तर तक की डिग्री होना जरूरी है, इसके साथ ही अन्य शैक्षणिक योग्यताएं भी जरूरी हैं, इस बहाली प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार हैं |

  • आवेदन की तिथि पर उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एसईबीसी या पीडब्ल्यू से संबंधित उम्मीदवार के पास आवेदन की तिथि पर कम से कम 50% अंकों या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Age Limit 

SSB के द्वारा निकाली गई Lecturer Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले आप सभी आवेदकों के लिए कुछ आयु सीमा निर्धारित किया गया है, जो कुछ इस प्रकार से है |- 

  • आवेदक के लिए न्यूनतम आयु सीमा:- 21 वर्ष
  • आवेदक के लिए अधिकतम आयु सीमा:- 42 वर्ष
  • कुछ श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु में छूट 03 वर्ष से 05 वर्ष तक।

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Application Fees 

SSB के द्वारा निकाली गई Lecturer Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले आप सभी आवेदकों के लिए कुछ आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा | आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जैसे नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इत्यादि अन्य बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से जमा करना होगा | विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है |- 

Applicant Category Application Fees
UR500/-
SEBC200/- 
SC200/- 
ST200/- 
Application Fees Payment Mode Online 

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Pay Scale

दोस्तों SSB Lecturer Recruitment 2024 में पदों के लिए वेतनमान लेवल 10 के अनुसार निर्धारित किया गया है। इस बहाली प्रक्रिया में वेतनमान 44,900/- रुपये से 1,42,900 रुपये तक निर्धारित किया गया है। इसके अलावा आपको अन्य सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे |

  • Pay Scale Matix Level 10 44,900/- to 1,14,900/-

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Selection Process

दोस्तों एसएसबी लेक्चर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को कुछ अन्य प्रक्रियाओं में भी भाग लेना होगा, जो इस प्रकार है |

  • Joining
  • Short List
  • Merit List
  • Written Exam
  • Document verification

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Important Dates

Activity Dates 
Start Date For Online Apply20/03/2024 1:00 PM
Last Date For Online Apply 19/04/2024 1:00 PM
Application Fees Payment Last Date 19/04/2024
Examination DateAs Per Schedule 
Examination Admit Card Available Before Exam 

SSB Lecturer Recruitment 2024 : Important Documents 

SSB Lecturer Recruitment 2024 मैं आवेदन करने वाले सभी आवेदकों कोकुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | इसलिए आप सभी आवेदन करते समय यह डॉक्यूमेंट अपने पास अवश्य रखें जो कुछ इस प्रकार से है |- 

  • जाति प्रमाणपत्र
  • वोटर आईडीकार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड

 How To Apply Online SSB Lecturer Recruitment 2024 

Step 1 –  Registration 

SSB Lecturer Recruitment 2024

  • वहां जाकर आपको Important Link पर Click करना है |
  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी |
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में आपको Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • आपको इस ओटीपी को ध्यान से दर्ज करना होगा और इसे सत्यापित करना होगा और फिर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपके पंजीकरण की जानकारी भेज दी जाएगी।
  • इस प्रकार आप इस बहाली प्रक्रिया के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

Step 2 – Login And Apply

SSB Lecturer Recruitment 2024

  • इसके बाद आपको अपनी Application ID with password डालना होगा और कैप्चा प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • लॉगइन करने के बाद आपके सामने इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • यहां आपको यह चुनना होगा कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं।
  • इसके बाद आपको यहां पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
  • अंत में आपसे आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा, आप आवेदन शुल्क जमा कर दें।
  • फिर आपको आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा और प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • इस आवेदन पत्र में सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा हो जाएगा, इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें ताकि आपको आगे की प्रक्रियाओं में भाग लेने में सुविधा हो सके।
  • इस प्रकार आप SSB Lecturer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Important Link 

Home Page Click Here 
Online Apply Register // Login 
Check Official Notification Click Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को SSB Lecturer Recruitment 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे-आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, तिथि, एवं आवेदन शुल्क इत्यादि जैसे और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join