Salary Of An LIC Agent Per Month – जाने कितनी होती है एलआईसी एजेंट की एक महीने की इनकम

आर्टिकल का नामSalary Of An LIC Agent Per Month 
आर्टिकल का प्रकारLatest Update 
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि19 August 2024 
कंपनी का नाम Life Insurance Company 
Official Website Click Here

Salary Of An LIC Agent Per Month – जाने कितनी होती है एलआईसी एजेंट की एक महीने की इनकम, जाने क्या है आवेदन की प्रक्रिया और किस प्रकार के मिलते हैं फायदे

Salary Of An LIC Agent Per Month लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है | जून महीने के तिमाही में इस कंपनी को 10000 करोड रुपए से अधिक का लाभ प्राप्त हुआ है | वहीं पर अगर आपने LIC Company की शेयर मार्केट में शेर ले रखी है | तो यहां पर भी कंपनी को काफी तगड़ा मुनाफा प्राप्त हुआ है | जिसके लिए निवेश की वैल्यू दोगुनी होकर 15.72 लाख करोड़ रुपये हो गई है | LIC Company इसके सभी इंश्योरेंस मूल रूप से Agents के द्वारा ही बेचे जाते हैं, तो आईए जानते हैं कि उनकी एजेंट 1 महीने में कितने रुपए कमाते हैं |\

Salary Of An LIC Agent Per Month

जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएगी |जिससे आप सभी जान सकेंगे, की लिक एजेंट को कितना सैलरी मिलता है | साथ ही उनके लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है और कौन-कौन व्यक्ति LIC Agents के लिए योग्य होते हैं | इन सभी बातों के बारे में पूरी जानकारी, आपको नीचे मिल जाएगी |

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Monthly Income Of An LIC Agent के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को LIC Agents की सैलरी कितनी होती है, इसके लिए किस प्रकार से आवेदन करना होता है, कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है, आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है, आवेदन करने के लिए किन योग्यताओं को पूरा करना होता है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

कितनी होती है एलआईसी एजेंट की कमाई

एलआईसी बीमा कंपनी के एजेंटों की अलग-अलग राज्य में अलग-अलग कमाई होती है | अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एजेंट्स की कमाई बहुत ही अधिक है, तो कई राज्य में एजेंट की कमाई बहुत ही कम है | अगर बात की जाए LIC Agents की सबसे अधिक कमाई उन्हें अंडमान निकोबार द्वीप समूह में होता है जहां पर उनके महीने की औसत कमाई 20,446 रुपए प्रति महीने है, वहीं पर हिमाचल प्रदेश में LIC Agents सबसे कम कमाते हैं, जहां पर उनके महीने की औसतन आए 10328 रूपए है | अंडमान निकोबार दीप समूह में एलआईसी के 273 एजेंट और हिमाचल प्रदेश में एलआईसी के 12731 एजेंट कार्यरत हैं | 

इन राज्यों में मिलता है LIC Agents को सबसे अधिक पैसा

State Number Of Agents Average Monthly Earnings
Uttar Pradesh 1.84 लाख 11,887 रुपये
Maharashtra 1.61 लाख 14,931 रुपये
West Bengal 1.19 लाख 13,512 रुपये
Tamil Nadu 87,347 13,444 रुपये
Karnataka 81,674 13,265 रुपये
Rajasthan 75,310 13,960 रुपये
Madhya Pradesh 63,779 11,647 रुपये
Delhi-NCR 40,469 15,169 रुपये

देश में कुल कितने एजेंट करते हैं काम

Life insurance company of India के देश में कुल मिलाकर 14 लाख से अधिक एजेंट है | इनके सबसे अधिक एजेंसी उत्तर प्रदेश राज्य में काम करते हैं | उत्तर प्रदेश राज्य देश का सबसे बड़ा राज्य है, यहां पर एलआईसी के कुल मिलाकर 1.84 लाख से अधिक एजेंट कार्य करते हैं | जहां पर उनके महीने की औसतन कमाई 1187 होती है | महाराष्ट्र में भी 1.61 लाख LIC Agents की आय 14921 रुपए होता है | वहीं पर पश्चिम बंगाल में LIC Agents की कुल संख्या 1.2 लाख है जो की महीने में औसत रूप से 13512 रुपए कमाते हैं | 

क्या होता है ऐसी एजेंट का काम – Monthly Income Of An LIC Agent

LIC Agents  का मुख्य मूल रूप से काम इंश्योरेंस एजेंट के रूप में होता है | इंश्योरेंस बेचने पर एजेंट को मोटा कमीशन मिलता है और जब तक बीमा चलती रहती है, तब तक एजेंट को हर क़िस्त पर कुछ ना कुछ कमीशन मिलते ही रहता है, कई बार यह देखा गया है, कि एजेंट को नए बिमा के कमिसन से ज्यादा है | LIC Company के सभी लोग भरोसा करते हैं, इसलिए इसका बीमा बेचना सबसे आसान है

लिक एजेंट बनने के लिए कैसे करना होता है आवेदन – Monthly Income Of An LIC Agent

LIC Agents बनने के लिए आप सभी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आप सभी को अपने नजदीक किए LIC Office में जाना होता है | यहां पर आने के बाद आप सभी को आवेदन पत्र को भर के सबमिट करना होता है | जिसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | इंटरव्यू में पास हो जाने के बाद आप सभी को सिलेक्ट कर लिया जाता है और ट्रेनिंग दी जाती है और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर Visite करना होता है | जहां पर आप सभी को रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको ईमेल या कॉल प्राप्त होगा | जिसके जरिए आपको एजेंट की सभी प्रक्रियाओं और नियमों के बारे में बताया जाएगा | 

LIC Agents बनने के लिए इन डॉक्यूमेंट को करना होगा पूरा – LIC Agent Monthly Income

  • 10वीं और 12वीं का मार्कशीट 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • 6 पासपोर्ट साइज फोटो 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड

LIC Agent बनने के फायदे – LIC Agent Monthly Income

LIC Agents बनने पर आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं | जिनमें से कुछ फायदाओं के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है –  

  • LIC Agents बनने पर आपको गाड़ी खरीदने पर ब्याज में मुक्त एडवांस लेने की सुविधा दी जाती है | 
  • घर बनाने के लिए भी आई थी सारों पर लोन मिल जाता है | 
  • लिक एजेंट को ग्रेच्युटी की सुविधा दी जाती है | 
  • एलआईसी की ओर से निकाल के किसी भी भर्ती में सबसे पहली वरीयता LIC Agents को दी जाती है | 

किस प्रकार से हमने आप सभी को LIC Agents को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ अभी बताया है, कि एलआईसी एजेंट 1 महीने में कितने रुपए कमाते हैं | 

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Monthly Income Of An LIC Agent के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- LIC Agents की सैलरी कितनी होती है, इसके लिए किस प्रकार से आवेदन करना होता है, कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है, आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है, आवेदन करने के लिए किन योग्यताओं को पूरा करना होता है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join