RRB ALP Online Form Correction 2024 – RRB असिस्टेंट लोको पायलट के फॉर्म भरने में हो गई गलती, जाने कैसे करना होगा सुधार और क्या है अंतिम तिथि

आर्टिकल का नामRRB ALP Online Form Correction 2024 
आर्टिकल का प्रकारCyber Cafe 
माध्यमOnline 
Total Number Posts 5696 Posts 
आर्टिकल की तिथि17 February 2024 
विभाग का नामRailway Recruitment Board
Form Correction Will Be Start On 20 February 2024 
Form Correction Will Be Closed On29 February 2024 
RRB Application Correction Short Information रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकल गए Assistant Loco pilot के पदों पर भारती के आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने के बाद आवेदन पत्र में किस प्रकार से सुधार किया जाएगा कब से कब तक सुधार की जाएगी इस प्रकार की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी
Official Website Click Here

RRB ALP Form Correction 2024 – RRB असिस्टेंट लोको पायलट के फॉर्म भरने में हो गई गलती, जाने कैसे करना होगा सुधार और क्या है अंतिम तिथि 

RRB ALP Form Correction 2024 अगर अपने RRB ALP के Form को ऑनलाइन माध्यम से भर दिया है, परंतु फॉर्म भरने में आपने जल्दबाजी के कारण कुछ गलती कर दी है, तो आप सभी को Railway Recruitment Board की ओर से Application  में सुधार करने के लिए Correction Window को बहुत ही जल्दी खोला जाएगा | जिससे कि आप सभी आवेदन में दी गई जानकारी में होने वाली गलती में सुधार करवा पाएंगे | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को RRB ALP Form Correction के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Railway Recruitment Board की ओर से निकल गए Assistant Loco Pilot के पदों पर भर्ती के आवेदन में होने वाली, किसी भी प्रकार की गलती को किस प्रकार से सुधर जाता है, Correction Window को कब खोला जाएगा, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

RRB ALP Form Correction 2024

Important Dates For RRB ALP Form Correction Online 

RRB ALP Application Form में सुधार करने के लिए सभी आवेदकों को 20 फरवरी 2024 से लेकर 29 फरवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा | जिस निर्धारित समय अवधि में आप सभी अपने आवेदन में की गई गलतियों में सुधार कर सकेंगे ।

Events Important Dates 
Last Date For Online Apply 19 February 2024
Form Correction Will Be Start On 20 February 2024 
Form Correction Will Be Closed On29 February 2024 

Step By Step Online RRB ALP Form Correction 

रेलवे भर्ती बोर्ड के सहायक लोको पायलट के पदों पर भरे गए आवेदन में किसी भी प्रकार के सुधार करने के लिए आपको नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जो कि कुछ इस प्रकार से होगा – 

  • RRB Application Online Form सुधार करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट करना होगा | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा –

RRB ALP Online Form Correction 2024

  • अब आप सभी को यहां पर Window For Correction In Application Form ( लिंक को 20 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा ) का विकल्प देखने को मिलेगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login Page खुलकर आएगी | जिसमें आप सभी को सबसे पहले अपना Login करना होगा | 
  • Login करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा | 
  • जिसमें आप सभी को Correction Window का लिंक देखने को मिल जाएगा | 
  • जिस पर क्लिक करके आप सभी अपने आवेदन में हुई गलती का सुधार कर पाएंगे, परंतु आप सभी को (यहां पर एक बात पर ध्यान देना आवश्यक होगा, कि आप सभी अपने पर्सनल अकाउंट संबंधित दिए गए डिटेल में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं |) 
  • इसके बाद आखिरी में आप सभी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 

इस प्रकार से आप सभी ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके अपने Application Form में Correction कर सकेंगे । 

महत्वपूर्ण लिंक

Online Apply Click Here
ALP Form CorrectionClick Here (Link Will Be Activated On 20 February 2024) 
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अंतर्गत आवेदन करने पर किसी भी प्रकार के आवेदन में त्रुटि होने पर किस प्रकार से सुधार किया जाएगा और आप सभी कौन-कौन सी गलतियां में सुधार कर सकेंगे | इस प्रकार की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिली है | अगर आप सभी को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो आप सभी इसे अपने दोस्त और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं । 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join