PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 Online Apply -प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप के आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी प्राप्तकरें|

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 दोस्तों क्या आप इस स्कॉलरशिप के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्या आप भी OBC,EBC & DNT श्रेणी के मेधावी स्टूडेंट है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार आपके लैपटॉप खरीदने के लिए 45000/-  सहित अन्य स्कॉलरशिप लाभ प्रदान करने के लिए नई स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया है और इसलिए हम आपको इस आर्टिकल केमाध्यम से PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024  के बारे में पूरा विस्तार बताने जा रहे हैं अतः आप क्या ध्यान पूर्वक आर्टिकल को पढ़े और इससे जुड़ा सभी जानकारी को प्राप्त करें|

साथ ही हम आपको बता देना चाहते हैं कि PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024  तहत जल्दी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट को जारी कर दिया जाएगा जिसका जानकारी आपको हमारे वेबसाइट केथ्रू मिलता रहेगा अतः आप हमारी वेबसाइट(https://rockstareducation.in/) पर जाकर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो और आपको यह जानकारी तुरंत चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं जिससे की नोटिफिकेशन के द्वारा आपको सबसे पहले जानकारी हासिल की जाएगी|

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 -Overview

Name of the Article PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 Online Apply -प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप के आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी प्राप्तकरें|
Type of the ArticleScholarship
Name of the ScholarshipPM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 
Mode of ApplicationOnline
Started DateStarted
Last Date 31-12-2023
PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 -DetailsRead the Article Completely.

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 – ब्रांडेड लैपटॉप खरीदने हेतु 45000 के साथ 75000 से लेकर 125000 की स्कॉलरशिप पाए जाने क्या है नई योजना और आवेदन करने की प्रक्रिया|

आप सभी मेधावी स्टूडेंट सहित परीक्षार्थियों को हार्दिक स्वागत करना चाहते हैं कि जो कि प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करके अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित करना चाहते हैं इसलिए हम आपको इस आर्टिकलके माध्यम से PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024  के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको यह आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और इस स्कॉलरशिप के लिए पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी|

Who Can Apply?All Indian Students  can apply.
Who will be Benefited?The award of scholarships is at two levels:

* For students who are studying in Class IX

* For students who are studying in Class XI

(छात्रवृत्ति का पुरस्कार दो स्तरों पर होता है:

* उन छात्रों के लिए जो कक्षा IX में पढ़ रहे हैं

* उन छात्रों के लिए जो ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं)

Scholarship AssistanceRs. ₹ 75,000 p.a. for Class 9and 10 and. ₹ 1,25,000 p.a. for Class 11 and 12 – covering the school/hostel fee on an Actual basis.

(रु. ₹ 75,000 प्रति वर्ष कक्षा 9 के लिए

और 10 और. ₹ 1,25,000 प्रति वर्ष कक्षा 11 और 12 के लिए – वास्तविक आधार पर स्कूल/छात्रावास शुल्क को कवर करना।)

Selection ProcessBy merit prepared on the marks obtained in the Class 8 and 10 and will be selected through NSP Portal.

(कक्षा 8 और 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई योग्यता और एनएसपी पोर्टल के माध्यम से चयन किया जाएगा।)

Mode of Scholarship PaymentScholarship will be disbursed directly to the beneficiary through DBT mode in Aadhar seeded account only by the Central Government.

(छात्रवृत्ति केवल केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी को सीधे आधार से जुड़े खाते में डीबीटी मोड के माध्यम से वितरित की जाएगी।)

Quick Look of Application + Selection ProcessStep-1: Student Registration and Application Submission.

चरण-1: छात्र पंजीकरण और आवेदन जमा करना |

Step-2: Level 1 Verification of Application at Institute/School Level (INO).

चरण-2: स्तर 1 संस्थान/स्कूल स्तर (आईएनओ) पर आवेदन का सत्यापन|

Step-3: Level 2 Verification of Application at District Level (DNO).

चरण-3: जिला स्तर पर आवेदन का लेवल 2 सत्यापन (डीएनओ)|

Step-4: Level 3 Verification of Application at State Level (SNO).

चरण-4: राज्य स्तर पर आवेदन का स्तर 3 सत्यापन (एसएनओ)|

Step-5: Beneficiary Records Creation and Account Validation by PFMS.

चरण-5: पीएफएमएस द्वारा लाभार्थी रिकॉर्ड निर्माण और खाता सत्यापन |

Step-6: Applications Deduplication and Merit List Generation.

चरण-6: आवेदन डिडुप्लीकेशन और मेरिट सूची तैयार करना|

Step-7: Payment File Generation and Financial Approval.

चरण-7: भुगतान फ़ाइल निर्माण और वित्तीय अनुमोदन|

Step-8: Scholarship Disbursement through DBT.

चरण-8: डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति वितरण|

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 कितना आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान कर रहे हैं अतः आर्टिकल के अंत में हम आपको एक लिंक प्रदान करेंगे जिसमें उसका ऑफिशियल लिंक होगा जिससे आप आसानी से इसका स्कॉलरशिप अप्लाई कर सकते हैं|

 PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024-Importants Dates and Events.

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024

Events Dates
Online of Submission of ApplicationStarted
Last Date of Submission of Application31.12.2023
Online Correction of Details already Filled in Application Form.Announced soon
Declaration of Result on NTA WebsiteAnnounced Soon

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 -लाभ एवं विशेषताएं क्या-क्या है|

आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस स्कॉलरशिप के लाभ एवं विशेषताओं के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी बताने जा रहे हैंजो कि इस प्रकार से हैं-

  • PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 का लाभ देश के मेधावी स्टूडेंट को प्रदान कियाजाएगा|
  • योजना के तहत प्रत्येक स्कूल द्वारा अपने स्कूल के मेघावी स्टूडेंट की लिस्ट भेजी जाएगीजिन्हें स्कॉलरशिप दिया जाएगा|
  • योजना के तहत न्यू अपडेट के मुताबिकअब PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 के तहत स्टूडेंट्स का चयन कक्षा आठवीं और दसवीं के प्राप्त अंकोंको लेकर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा|
  • PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत लाभार्थी स्टूडेंट को रहने के लिए ₹3000 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदानकी जाएगी|
  • योजना के तहतमेघावी स्टूडेंट को किताबें व स्टेशनरी खरीदने हेतु प्रतिवर्ष ₹5000 की आर्थिक सहायताप्रदान की जाएगी|
  • यहां पर हम आपको विशेष तौर पर बता देना चाहते हैंकी PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत आपको यूपीएस एंड प्रिंटर (UPS and Printer)के साथ ही साथ एक ब्रांडेड लैपटॉप खरीदने हेतु 45000 रूपों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना की मदद से आपको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाएगा|

 इसकेअंत में आप सभी को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं|

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024- Eligibility Category.

इस स्कॉलरशिपटेस्ट हेतु अपना अपना पंजीकरण करने हेतु आपको कुछ योग्यताओं को वोट करना होगा जो कि इस प्रकार से-

हैं-

  • अभ्यर्थी केवल इंडियन होनी चाहिए|
  • OBC,EBC and DNT स्टूडेंट होनी चाहिए|
  • पेरेंट्स गार्जियनएनुअल इनकम2.5 लाख से कम होनी चाहिए|
  • छात्रों का अंक 60% से अधिकक्लास आठवीं और दसवीं में होनी चाहिए|
  • स्टूडेंट OBC,EBC and DNT इस कास्ट के होनी चाहिए|
  • वे सभी एक उच्च स्तर के स्कूलों में पढ़ते हुए होना चाहिए |
  • लड़का एवं लड़की दोनों ही इस योग्यता को पूर्ण कर सकते हैं और आसानी से इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं|अतः इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आपको इन योग्यताओं का होना अति आवश्यक हैइस योग्यता के होते ही आप इस स्कॉलरशिप को आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और इसके लाभ को प्राप्त कर सकतेहैं|

 PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024-How to Apply?

आप सभी मेधावी स्ट्रेंजर्स स्कॉलरशिप अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से हैं-

स्टेप वन-NSP  Portal पर नया पंजीकरण करें|

  • PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा|
  • होम पेज पर आने के बाद Applicant Corner का क्षेत्र मिलेगा जिस पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपकोक्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा|
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वा भरना होगा और इसमें बताएंगे सभी जरूरी जानकारी कोभरना होगा|
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इस पेज पर लॉगिन आईडी प्राप्त हुआ पासवर्ड को प्राप्त करना होगा|

स्टेप 2 -पोर्टल में लॉगिन करें और PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 मैं अप्लाई करें|

  • सफलता पूर्व पंजीयन करने के बाद आपको होम पेज पर आना होगापर आपको एक एप्लीकेंट कॉर्नर मिलेगा जिसमें आपको कुछ इस प्रकार के 
  • Fresh Application 
  • Renewal Application
  • अबआपको  Fresh Application विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी जहांपर आपको PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 के आगे की अप्लाई नो का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म फिल करेगा जिसको आपको ध्यानपूर्वक करना होगा|
  • मांगी जाने वाली सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा|
  • अंत में आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी और उसका प्रिंट आउट निकाल लेनाहोगा|
  • इस प्रकार सभी विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप में आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते और उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

Importance Links

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
Standard Operating Procedures for District/State LevelClick Here
Eligibility PDFClick Here
Direct Link of New RegistrationClick Here
Direct Link to Login & Apply OnlineClick Here
Join Our Social Media Telegram Group || WhatsApp Group
Subscribe My YouTube ChannelClick Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है अतःआप ऊपर बताए गए सभी स्टेटस को फॉलो करकेआसानी से PM Yashasvi Scholarship Scheme 2024 स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं एवं OBC,EBC & DNT श्रेणी के मेधावी स्टूडेंट है या छात्र-छात्रा है जो कि पीएम एससी स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए पूरी-पूरी जानकारी आपको प्राप्त किया है ताकि आपको सुविधा पूर्वक इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके|अतः आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इससे जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं |धन्यवाद! 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join