New CSC Registration Apply 2024 – New CSC ID के लिए यहाँ से करे आवेदन, ये है आवेदन की पूरी प्रक्रिया 

आर्टिकल का नामNew CSC Registration Apply 2024
आर्टिकल का प्रकारCyber Cafe 
आवेदन का माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि27 April 2024
विभाग का नामMinistry of Electronics and Information Technology
कौन कौन आवेदन कर सकता है ?10वी या 12वी पास सभी व्यक्ति 
Official Website Click Here

New CSC Registration Apply 2024 – New CSC ID के लिए यहाँ से करे आवेदन, ये है आवेदन की पूरी प्रक्रिया 

New CSC Registration Apply 2024

CSC Center जहां पर हम सभी को सरकार की अलग-अलग सर्विसेज उपलब्ध करवाई जाती है, जैसे कि आप सभी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि प्रकार के सभी दस्तावेजों को यहां से बनवा सकते हैं | अगर आप चाहते हैं, कि आप सभी अपना जन सेवा केंद्र खोले तो आप सभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आप सभी किस प्रकार से CSC Center के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी, इसके लिए सभी प्रकार की जानकारी को नीचे विस्तार से बताया गया है |

जिससे आप सभी जान सकेंगे, कि आप सभी किस प्रकार से आवेदेन करना होगा, इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप सभी को हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा | नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है |

आज का यह आर्टिकल ऐसे सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो कि अपना नया जन सेवा केंद्र खोलना चाह रहे हैं |  जिसको लेकर आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को बताया है, कि आप सभी किस प्रकार से CSC Center के लिए आवेदन कर सकेंगे, TEC Certificate क्या होता है, इसके लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है, आवेदन कौन-कौन कर सकता है, इसके लिए किन चीजों की जरूरत होगी, इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए आप सभी को इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा | 

Required Documents For New New CSC Registration Apply 2024

  • Voter ID Card 
  • PAN card
  • Aadhar card (Both side )
  • Passport Size Photo
  • Indian Passport 
  • Police Verification Report
  • Highest Qualification Certificates 
  • TEC Certificate 
  • Bank BC Certificate

Required Things For New CSC Registration Apply 2024

  • Colour Printer 
  • Internet Connection 
  • Fingerprint Scanner 
  • Computer Or Laptop 
  • 04 Hours Battery Backup 
  • Operating System 
  • Land Required To Open CSC Centre 
  • Minimum Age 18 Years 
  • Basic Computer Knowledge 
  • Computer Hard Disc 50 GB Storage 
  • Minimum Educational Qualification 10th Pass 

TEC Certificate क्या होता है और इसके लिए किस प्रकार से आवेदन किया जाता है ?

TEC Certificate एक ऐसा सर्टिफिकेट का कोर्स है | जिसमें कि आप सभी अगर CSC Center लेना चाह रहे हैं, तो आप सभी को इसका Coars करना जरूरी होगा | कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप सभी को इसकी परीक्षा देनी होगी | परीक्षा देने के बाद आप सभी को इसका सर्टिफिकेट दिया जाता है | इसके इसके लिए आप सभी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है | रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपस भी TEC Certificate को प्राप्त कर सकते हैं | जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है – 

  • TEC Certificate प्राप्त करने के लिए आप सभी को सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा | 
  • यहां पर आने के बाद आप सभी को Log In With का ऑप्शन देखने को मिलेगा | 
  • जहां पर आप सभी को क्लिक कर देना है, जिसके बाद आप सभी को यहां पर CCE Public Users पर चले जाना है | 
  • यहां पर आने के बाद आप सभी को यहां पर अपनी सभी जानकारी को दर्ज कर देना है और मांगे गए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है | 
  • जिसके बाद आप सभी को रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से देना होगा | 
  • जिसके बाद आप सभी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • जिसके बाद आप सभी TEC Certificate के लिए आवेदन कर पाएंगे |

How To Apply Process For New CSC Registration Apply 2024

CSC Center खोलने के लिए आप सभी को नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन करना होगा |  जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है – 

  • CSC Center आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट पर  होगा | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलता है – 

New CSC Registration Apply 2024

  • अब आप सभी को यहां पर Get Started का विकल्प देखने को मिलेगा | 
  • जहां पर आप सभी को क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आप सभी को दिशा निर्देशों वाला पेज देखने को मिलेगा | 
  • जहां पर आप सभी को सभी दिशा निर्देश को ऊपर के Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है |  
  • Proceed के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप सभी को रजिस्ट्रेशन पेज देखने को मिलेगा | जहां पर मांगी वैसे भी जानकारी हमको आपको दर्ज कर देना है | 
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपके सामने Application Form में स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी दर्ज करना होगा | 
  • जिसके बाद आप सभी को यहां पर मांगे जाने वाले दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है |  
  • दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आप सभी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है | 
  • इसके बाद आप सभी को यहां पर Download CSC के विकल्प का विकल्प देखने को मिलेगा | 
  • जहां जहां से आप सभी को इसका ऐप डाउनलोड करना है, इसके बाद आप सभी को इस ऐप से 10 मिनट का वीडियो अपने सीएससी सेंटर का बनाकर Aap पर अपलोड करना होगा | जिसके बाद आप सभी के सीएससी आईडी को एक्टिवेट किया जाएगा | 

महत्वपूर्ण लिंक

TEC Certificate New RegistrationNew Registration
Apply Online For BC/BF CertificateClick Here
CSC Apply OnlineClick Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को How To Online Apply For New CSC Registration 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- आप सभी किस प्रकार से CSC Center के लिए आवेदन कर सकेंगे, TEC Certificate क्या होता है, इसके लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है, आवेदन कौन-कौन कर सकता है, इसके लिए किन चीजों की जरूरत होगी, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join