MP Deled Admission 2023 Online Form: एमपी डीएलएड 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू,online/Fee/Documents Etc.

MP Deled Admission 2023 Online Form: एमपी डीएलएड 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू,online/Fee/Documents Etc.

  • MP Deled Admission 2023 Online Form एमपी डीएलएड एडमिशन का अयोजन बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजुकेशन (BSE) मध्य प्रदेश द्वारा किया जाता है। एमपी डीएलएड 2023 (MP D.El.Ed 2023) में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारो को अपना आवेदन करना होगा। डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन मध्य प्रदेश में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और चॉइस फिलिंग करना होगा। उम्मीदवारों का प्रथम राउंड के लिए प्राथमिकता चयन जून 2023 के बीच होगा।

MP Deled Admission 2023 Online Form जरूरी तारीखें

एमपी डीएलएड 2023 एडमिशन के बारे में जरूरी तारीखें जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें। 

एमपी डीएलएड 2023 कार्यक्रम तारीख  
प्रवेश हेतु पंजीकरण (प्रथम)18 मई से 29 मई 2023
चॉइस फिलिंग19 मई से 29 मई 2023
महाविद्यालय में प्रवेश02 जून से 08 जून 2023

MP Deled Admission 2023 Online Form Education Qualification-

  1. उम्मीदवार भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  3. एसटी / एससी और पीएच उम्मीदवारों को योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

MP Deled Admission 2023 Online Form Age Limit:-

  • एमपी डीएलएड के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 तक 17 साल होनी चाहिए।

MP Deled Admission 2023 Sheet Details-

संस्थान में उपलब्ध कुल सीटगणित एवं जीव विज्ञान संकाय (40 प्रतिशत)कला संकाय (40 प्रतिशत)शेष संकाय (20 प्रतिशत)
234
50202010
100404020
150606030

MP Deled Admission 2023 Online Form Fees-

जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी जैसेः-

रजिस्ट्रेशन फीस – 59 रु
चॉइस फिलिंग फीस – 118 रु
फॉर्म करेक्शन फीस – 59 रु

MP Deled Admission 2023 Online Form Documents-

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. फोटो
  3. योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  4. श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  5. अधिवास प्रमाणपत्र
  6. खेल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  7. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि जैसे वैध फोटो आईडी प्रमाण

MP Deled Admission 2023 Online Form Merit List-

  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों का mp deled result घोषित किया जाएगा। mp deled result की घोषणा मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर जारी की जाएगी। एमपी डीएलएड 2023 के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए। बता दें कि जिन उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता में सबसे अच्छे अंक होंगे उन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट की सूची में सबसे ऊपर रखा जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

MP Deled Admission 2023 Online Form Consoling

  • एमपी डीएलएड 2023 काउंसलिंग के माध्यम से ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को संस्थान में काउंसलिंग के लिए आना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। इसलिए उम्मीदवार जब कॉउंसलिंग के लिए जाएं तो सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं। जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग राउंड में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मध्य प्रदेश के विभिन्न

कॉलेज या संस्थान में डीएलएड के 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवार नीचे से काउंसलिंग के समय लाने वाले डॉक्यूमेंट देख सकते है।

  1. उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं की ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट लेकर आने है।
  2. उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आनी है।
  3. उम्मीदवार को कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर आना है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और कोई भी अन्य आईडी प्रूफ आदि।

MP Deled Admission 2023 Yearly Fees-

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में स्थित महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्रों के लिए35,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

 

उक्त शहरों के अतिरिक्त अन्य नगर निगम वाले मुख्यालयों में स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए32,500/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

 

शेष स्थानों पर स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए30,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

 

MP Deled Admission 2023 course fee-

MP Deled Admission 2023 Online Form: एमपी डीएलएड 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू,online/Fee/Documents Etc.

MP Deled Admission 2023 Online form Time Table-

सं.क्र.एप्लीकेशन का नाम / विवरणआरंभ तिथिसमाप्ति तिथि
1प्रवेश हेतु पंजीकरण18 May 202329 May 2023
2त्रुटी सुधार18 May 202329 May 2023
3प्रथम राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन19 May 202329 May 2023
4अल्पसंख्यक हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन19 May 202329 May 2023
5प्रथम राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश02 Jun 202308 Jun 2023
6अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त संस्थानों में महाविद्यालय स्तर पे प्रवेश02 Jun 202308 Jun 2023

MP Deled Admission 2023 Online form important links-

Official websiteClick here
Registration Form FR RoundClick here
Choice Filling FR RoundClick here
Choice Filling Minority Colleges only 1st RoundClick here
Duplicate Reprint Receipt RegistrationClick here
Pay Unpaid RegistrationClick here
Reset Your PasswordClick here
Edit Paid Registration FormClick here
Registration CancellationClick here
Check College ListClick here
Join TelegramClick here

Important Links:-

Telegram Group JoinClick here
Whatsapp Group JoinClick here
Follow On InstagramClick here
Follow on FacebookClick here
Follow On TwitterClick here

 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join