आर्टिकल का नाम | Meaning Of 10 Alphanumeric Number In PAN Card |
आर्टिकल का प्रकार | Others |
माध्यम | Online |
आर्टिकल की तिथि | 04 September 2024 |
विभाग का नाम | Income Tax Department Of India |
Official Website | Click Here |
Meaning Of 10 Alphanumeric Number In PAN Card – पैन नंबर में आपका नाम भी होता है शामिल, जाने क्या होता है पैन कार्ड के नंबर का पूरा मतलब
Meaning Of 10 Alphanumeric Number In PAN Card वैसे तो देश में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड है और आधार कार्ड के बाद अगर कोई भी दस्तावेज हम सभी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, तो वह पैन कार्ड है | पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है | पैन कार्ड के जरिए सभी लोगों के टैक्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां | इस कार्ड के जरिए टैक्स की जानकारी ट्रैक की जाती है | पैन कार्ड में एक नंबर दिया जाता है, जो की 10 अंकों का होता है, यह नंबर अल्फान्यूमैरिक होता है |
इसका मतलब आपका आधार कार्ड में कुछ नंबर अंक होते हैं साथ में कुछ लेटर्स दिया होता है | इन दोनों ही कांबिनेशन को मिलकर आपका दस अंको का पैन कार्ड नंबर बनता है, यह नंबर बहुत ही यूनिक होता है | किन्हीं दो लोगों का नंबर बिल्कुल भी मैच नहीं कर सकता है | आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को बताया है, कि पैन कार्ड पर दिए गए 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक अंक का क्या मतलब होता है और साथ ही पैन कार्ड से जुड़े अन्य प्रकार की बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी |
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को What Is The Meaning Of 10 Alphanumeric Number In PAN Card के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को पैन कार्ड में दिए हुए 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर का क्या मतलब है, पैन कार्ड के अन्य क्या काम है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |
- HDFC Bank Home Loan Scheme 2024 – HDFC Bank के 30 साल के 30 लख रुपए के होम लोन के लिए कितना देना होगा EMI, कितना देना होता है ब्याज
- SBI Bank Mudra Loan Apply Online – अब हाथों हाथ 10 लख रुपए का मुद्रा लोन ले स्टेट बैंक से, जाने लोन लेने की संपूर्ण जानकारी
टैक्स संबंधी सभी गतिविधियों का डेटा बेस हैआपका पैन कार्ड
मोटे मोटे तौर पर देखा जाए तो पैन कार्ड में ऐसी जानकारी दर्ज किया जाता है | जिसमें टैक्स कलेक्शन सोर्स, टैक्स सोर्स पर डिटेक्शन, इनकम टैक्स का भुगतान और इनकम टैक्स का रिटर्न, इत्यादि प्रकार की जानकारी को दिया जाता है | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से की ओर से जारी किए जाने वाले पैन कार्ड में कई प्रकार की जानकारी दी जाती है, जैसे कि आवेदक का नाम, आवेदक का फोटो, सिग्नेचर, इत्यादि प्रकार की जानकारी |
10 अंकों का होता है पैन कार्ड नंबर
आपका पैन कार्ड के ऊपर 10 अंकों का एक नंबर दिया जाता है | यह 10 अंक हमेशा अल्फान्यूमैरिक फॉर्मेट में रहते हैं, जो कि हर एक व्यक्ति के लिए यूनिक रहता है | इसका मतलब किन्हीं दो व्यक्तियों का पैन कार्ड का नंबर कभी भी नहीं मिल सकता है | पैन कार्ड में शुरुआती पांच अंक अंग्रेजी वर्णमाला के होते हैं | इसके बाद चार अंक न्यूमेरिकल दिए रहते हैं | जिसके बाद आखिरी का एक शब्द फिर से अंग्रेजी वर्णमाला का होता है |
जाने कौन से नंबर का क्या मतलब है
पैन कार्ड का नंबर कई कांबिनेशन को जोड़ करवा बनाया जाता है | पैन कार्ड में सबसे पहले के तीन अंग्रेजी के अक्षर होते हैं | जिनमें से की कुछ भी लिया जा सकता है, जैसे की AAA / ABC / ZZZ इत्यादि के बीच कुछ भी हो सकता है |
- इसके बाद चौथे नंबर टैक्स पेयर के स्टेटस को दर्शाता है | अगर उदाहरण के तौर पर देखा जाए, तो अगर आपके पैन कार्ड पर चौथ अक्षर P है, तो यह दर्शाता है, कि आप व्यक्तिगत रूप से टैक्स देते हैं | वहीं पर अगर आपके पैन कार्ड पर चौथ अक्षर C है, तो यह कंपनी की ओर इशारा करता है | अगर पैन कार्ड पर चौथ अक्षर H है, तो यहां टैक्स पर हिंदू अविभाजित परिवार के तौर पर टैक्स देता है | वहीं पर अगर आपके पैन कार्ड का चौथा अक्षर F लिखा है, तो इसका मतलब टैक्स पेयर के Ferm होने से है |
- पैन कार्ड का पांचवा अक्षर भी अंग्रेजी वर्णमाला का होता है, पांचवा अक्षर यह दर्शाता है, कि आपका सरनेम का पहला अक्षर क्या है इसमें आपका जाति नाम आपका नाम है फिर आपके सरनेम का पहला अक्षर दिया जाता है |
- इसके बाद पैन कार्ड में जो चार अंक दिए जाते हैं, वह ऐसे ही रेंडम दिए जाते हैं और
- इसके अलावा आखिरी का अक्षर जो अंग्रेजी वर्णमाला का होता है, उसका चयन भी रेंडम तरीके से किया जाता है |
इस प्रकार से हमने आप सभी को बताया कि पैन कार्ड में दिए जाने वाले अल्फान्यूमैरिक अंकों का क्या मतलब है |
महत्वपूर्ण लिंक | |
Join Our Social Media | Telegram Group || WhatsApp Group |
Official Website | Click Here |
सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को What Is The Meaning Of 10 Alphanumeric Number In PAN Card के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- पैन कार्ड में दिए हुए 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर का क्या मतलब है, पैन कार्ड के अन्य क्या काम है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |