LNMU BLIS Admission Apply 2024 – लाइब्रेरियन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहाँ से कर सकते है आवेदन 

आर्टिकल का नामLNMU BLIS Admission Apply 2024 
आर्टिकल का प्रकारAdmission 
एडमिशन का माध्यमOffline 
आर्टिकल की तिथि12 May 2024 
यूनिवर्सिटी का नामLalit Narayan Mithila University 
कोर्स का नाम Bachelor of Library and Information Science (BLIS)
Application Start Date 10 May 2024 
Application Last Date 31 May 2024
Official Website Click Here

LNMU BLIS Admission Apply 2024 – लाइब्रेरियन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहाँ से कर सकते है आवेदन 

LNMU BLIS Admission Apply 2024

ऐसे सभी छात्र छात्रा लाइब्रेरियन की कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं | उन सभी के लिए खुशखबरी है, कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | ऐसे सभी विद्यार्थियों की सत्र 2024 से 25 में एडमिशन करवाना चाह रहे हैं, वे सभी निर्धारित किए गए समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं | आवेदक से जुडी सभी प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी आप सभी को नीचे देखने को मिल जाएगी | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Lalit Narayan Mithila University BLIS Admission Apply 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को लाइब्रेरियन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी,  एडमिशन करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होगा, आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से देने होंगे, आवेदन शुल्क कितना होगा, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

Important Dates For LNMU BLIS Admission 2024 

Events Date
Application Start Date 10 May 2024 
Application Last Date 31 May 2024
1st Merit List Release Date 10 June 2024
Admission On The Basis Of 1st Merit List11 June 2024 to 25 June 2024
Second Merit List Released On (If Seat Vacant)26 June 2024
Admission On The Basis Of Second Merit List27 June 2024 to 31 June 2024
Third Merit List On (If Seat Vacant)08 July 2024
Admission On The Basis Of Third Merit List 09 July 2024 to 11 July 2024
Spot Round Admission Date (If seat vacant)12 July 2024

Required Documents For LNMU Bachelor of Library and Information Science Admission 2024 

  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट की फोटोकॉपी 
  • स्नातक के पार्ट थर्ड के एडमिशन की फोटोकॉपी 
  • आरक्षण के लिए प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • हाल के दिनों में खींचा गया फोटो

LNMU BLIS Admission Apply 2024 – एडमिशन के लिए इन बिंदुओं का करना होगा जो अनुपालन

  • एडमिशन फीस 26000 रुपए रखा गया है ।
  • ऐसे छात्र छात्रा राज्यों की कोर्स के लिए चयनित होते हैं, उन्हें अपना मूल CLC or DLC जमा करवाना होगा । 
  • ऐसे सभी छात्र-छह जो कि किसी अन्य विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं और Admission करवाना चाहते हैं, उन्हें Migration Certificate जमा करवाना होगा । 
  • Admission के समय आवेदक का Main Mark Sheet के साथ कोई भी परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा ।
  • आरक्षित श्रेणी से Admission के लिए आवेदक का Caste Certificate लाना आवश्यक होगा, ठीक इसी प्रकार अगर कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट को लाना अनिवार्य होगा | 
  • सभी दस्तावेजों के सत्यापन हो जाने के बाद ही छात्र-छात्राओं का एडमिशन लिया जाएगा, अगर आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उनके एडमिशन की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा और 
  • ऐसे छात्र छात्रा राज्यों की आवेदन करने के वर्तई समय सीमा के अंदर एडमिशन नहीं ले पाते हैं, उनके दावेदारी को ऑटोमेटिक खत्म कर दिया जाएगा | 

Required Application Fees For LNMU BLIS Admission Apply 2024

आवेदन करने के लिए आवेदक अपने आवेदन पत्र को 10 मई 2024 से लेकर 21 मई 2024 तक आवेदन पत्र के साथ ₹1000 के आवेदन शुल्क को देना होगा ।

  • Application Fees For Apply – ₹1000

Required Education Qualification For LNMU BLIS Admission Apply 2024

अगर आप सभी लाइब्रेरी के कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आवेदन करने के लिए आवेदक के पास काम से कम किसी भी विश्वविद्यालय से 45% अंकों (स्नातक) के साथ पास होना अनिवार्य है । 

How To Apply For LNMU BLIS Admission Apply 2024

आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा | जिसमें मूवी के सभी जानकारी को दर्ज कर देना है, साथ ही ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर लेना है | जिसके बाद आप सभी को अपने आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों को लेकर आवेदन शुल्क के साथ “पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान मूर्ति महल परिसर ललित नारायण विश्वविद्यालय दरभंगा” में जमा करना होगा | जिसके लिए आप सभी को आवेदन के साथ ₹1000 का आवेदन शुल्क ले जाना होगा ।  

महत्वपूर्ण लिंक

Official Notification Click Here
Join Our Telegram Group || WhatsApp Group 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को LNMU BLIS Admission Apply 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- लाइब्रेरियन कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी,  एडमिशन करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होगा, आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से देने होंगे, आवेदन शुल्क कितना होगा, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join