LIC Scheme For Daughter 2024 – बेटियों के लिए बेस्ट कन्यादान पॉलिसी, ₹3000 के प्रीमियर पर मिलेगी 22 लख रुपए की मैच्योरिटी, जाने संपूर्ण जानकारी 

आर्टिकल का नामLIC Scheme For Daughter 2024 
आर्टिकल का प्रकारLatest Update 
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि07/08/2024
विभाग का नामभारतीय जीवन बीमा निगम 
प्रीमियम सोलकर₹3000
मिलने वाले लाभ22 लाख रुपए
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

LIC Scheme For Daughter 2024 – बेटियों के लिए बेस्ट कन्यादान पॉलिसी, ₹3000 के प्रीमियर पर मिलेगी 22 लख रुपए की मैच्योरिटी, जाने संपूर्ण जानकारी 

LIC Scheme For Daughter 2024

LIC Scheme For Daughter 2024 :- इस योजना के तहत बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए LIC की कन्यादान पॉलिसी काफी अच्छा ऑप्शन है | इस पॉलिसी प्लान के तहत आप अपनी बेटियों के लिए एक मोटा फंड जमा कर सकते हैं | इस Tax Benefit Loan Facility in Term Policy Plan के साथ कई और फायदे दिए जाते हैं | इस प्लान में आप अपनी बेटी के लिए 22.5 लाख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं | अगर आपकी बेटी की आयु 1 साल से 10 साल के बीच है तो आप इस प्लान में निवेश कर सकते हैं | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को LIC Scheme For Daughter 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां जैसे कन्यादान पॉलिसी के फायदे, इससे मिलने वाले लाभ, तथा डेट बेनिफिट का लाभ, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

LIC Scheme For Daughter 2024 

  • LIC Kanyadaan Policy Term Insurance है। इस पॉलिसी की अवधि 13-25 साल है। 
  • इसमें आप प्रीमियम भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। 
  • मैच्योरिटी के समय आपको Sum Assured + Bonus + Final Bonus समेत कुल रकम मिलती है। 
  • इस स्कीम में निवेश करने के लिए बेटी के पिता की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए।

LIC Scheme For Daughter 2024 : Benefits

  • LIC’s Kanyadan Policy खरीदने के तीसरे साल में निवेशक को लोन की सुविधा मिलती है।
  • निवेशक के पास दो साल बाद Policy Surrender करने का विकल्प होता है।
  • इस पॉलिसी में Grace Period में प्रीमियम भरने का विकल्प होता है। इसमें अगर आप किसी महीने प्रीमियम नहीं भरते हैं तो अगले 30 दिन में बिना लेट फीस के प्रीमियम भर सकते हैं।
  • Premium in Kanyadan Policy भरने पर 80सी के तहत कटौती का लाभ मिलता है।
  • सेक्शन 10डी के तहत Tax Benefits on Maturity Amount भी मिलता है।

LIC Scheme For Daughter 2024 : Post Maturity Benefit

दोस्तों, अगर आप LIC’s Kanyadan Policy में 25 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको सालाना 41367 रुपये निवेश करने होंगे। तो इसका मतलब है कि आपको हर महीने करीब 3447 रुपये का प्रीमियम देना होगा। 25 साल की मैच्योरिटी के लिए आपको सिर्फ 22 साल तक निवेश करना होगा। अब मैच्योरिटी के बाद आपको करीब 22.5 लाख रुपये का मुनाफा होगा।

LIC Scheme For Daughter 2024 : Benefits of Death 

दोस्तों, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पिता की मृत्यु हो जाती है, तो बालिका को प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में प्रीमियम माफ कर दिया जाता है। इसके अलावा बालिका को 25 साल तक सालाना ₹100000 और मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त राशि मिलेगी। वहीं, अगर पिता की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाती है, तो मृत्यु लाभ के साथ-साथ 10 लाख रुपये का आकस्मिक मृत्यु लाभ भी मिलता है। आकस्मिक मृत्यु लाभ का लाभ नॉमिनी को मिलता है।

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को LIC Scheme For Daughter 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां जैसे कन्यादान पॉलिसी के फायदे, इससे मिलने वाले लाभ, तथा डेट बेनिफिट का लाभ और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join