ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी में 458 कांस्टेबल चालक पदों पर निकली भर्ती,यहॉ से करे ऑवेंदन
ITBP Constable Recruitment 2023: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से कांस्टेबल (ड्राइवर) के 458 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईटीबीपी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आईटीबीपी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन अस्थाई होगा और आईटीबीपी में नियमित किए जाने की संभावना है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आईटीबीपी की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देख लें।
ITBP Recruitment 2023 important Dates-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 27-06-2023 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 26-07-2023 |
ITBP Recruitment 2023 Total Post-
रिक्तियों की संख्या व पद | 458 कांस्टेबल (ड्राइवर) |
ITBP Recruitment 2023 Qualification-
आईटीबीपी की इस भर्ती में आवेदक के | पास मैट्रिक (10th) पास सर्टिफिकेट होने के साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (मीडियम या हैवी मोटर विहिकल) होनी चाहिए। |
ITBP Recruitment 2023 Age Limit-
न्यूनतम | 21 वर्ष |
अधिकतम | 27 वर्ष। |
ITBP Recruitment 2023 Salary-
कांस्टेबल (ड्राइवर) | 17000/ रुपए से 69100/ रुपए तक। |
ITBP Recruitment 2023 Application Fee-
OBC/EWS/OTHER | 100 |
SC/ST | No fee |
ITBP_constable_driver_notice_1686659499:-
योग्य भ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (Driving Test) के जरिए होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की डेट, समय व स्थान के बारे में जल्द ही अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.itbpolice.nic.in भी नियमित रूप से देखते रहें।
ITBP Recruitment 2023 Important Links:-
Official website | Click here |
Download Notification | Click here |
Apply Online | Click here |
Log in Aplication | Click here |