isro ursc recruitment 2024 apply online – इसरो की ओर से 224 अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस प्रकार से कर सकेंगे आवेदन 

आर्टिकल का नामISRO URSC Recruitment 2024
आर्टिकल का प्रकारLatest Job 
माध्यमOnline 
विभाग का नामIndian Space Research Organisation 
Total Number Of Posts 224 Post 
Online Apply Stats On 10 February 2024 
Last Date For Apply 01 March 2024 
Official Website Click Here

ISRO Recruitment 2024 – इसरो की ओर से 224 अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस प्रकार से कर सकेंगे आवेदन

isro ursc recruitment 2024 apply online – अगर आप सभी इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) की ओर से निकल गए अलग-अलग पदों पर भारती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं और इसरो में नौकरी करना चाह रहे हैं, तो आप सभी के लिए इसरो के U. R. Rao Satellite Centre (URSC) की ओर से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है जिसके अंतर्गत कुल मिलाकर 224 अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है |  आप सभी किन-किन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे, किस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे, कब से कब तक आवेदन कर सकेंगे, इत्यादि सभी प्रकार की जानकारियां आपको नीचे इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी । 

isro ursc recruitment 2024 apply online

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को URSC – ISRO Vacancy 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को इसरो की ओर से कौन-कौन से पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है | भर्ती के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, आवेदन कब से कब तक किया जा सकता है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Important Dates For ISRO Recruitment Online Apply 

Events Important Dates 
Notification Released Date 10 February 2024 
Online Apply Stats On 10 February 2024 
Last Date For Apply 01 March 2024 

Post Wise Vacancy Details For URSC ISRO Recruitment Online Apply

Post Name Post Number 
Technician-B / Draughtsman -B142
Technical Assistant55
Scientific Assistant06 
LMV Driver06
Scientist/Engineer05 
Fireman-A03
HMV Driver02 
Cook 04
Library Assistant01
Total No. Of Pots 224 Posts 

Required Educational Qualification For isro ursc recruitment 2024 apply online

Post Name Educational Qualification 
Technician-B / Draughtsman -BITI in Draftsman Civil Trade
Technical Assistantसंबंधित ट्रेड से डिप्लोमा (किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से) 
Scientific Assistantसंबंधित ट्रेड में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएशन की डिग्री 
LMV DriverSSC / Matric / SSLC के साथ 3 वर्षों का एक्सपीरियंस और भारी वाहन का लाइसेंस
Scientist/EngineerM.E/ M.Tech/ M.Sc यह इसके कोई संपक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री | 
Fireman-A / Cook Matric / SSLC Pass 
HMV DriverSSC / Matric / SSLC के साथ 5 वर्षों का एक्सपीरियंस और भारी वाहन का लाइसेंस
Library Assistantलाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में मास्टर की डिग्री और साथ में फर्स्ट क्लास से ग्रेजुएशन होना चाहिए ।

Required Age Limit For isro ursc recruitment 2024 apply online

Post Name Age Limit 
Technician-B / Draughtsman -B18 Years to 35 Years
Technical Assistant18 Years to 28 Years
Scientific Assistant18 Years to 35 Years
Scientist / Engineer18 Years to 30 Years
HMV Driver / LMV Driver18 Years to 35 Years
Cook / Fireman 18 Years to 25 Years
Library Assistant18 Years to 35 Years

Selection Process For URSC ISRO Vacancy Online Apply 2024

  • Written Test
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Online Apply For ISRO Vacancy 2023

इसरो की ओर से निकलेंगे पदों पर आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन करना होगा – 

STEP1. New Registration 

  • आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इसरो के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

ISRO URSC Recruitment 2024

  • इसके बाद आप सभी को Carres के विकल्प पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

ISRO Vacancy 2023

URSC ISRO Recruitment Online Apply 2024

  • अब आप सभी को यहां पर https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/87675/Index.html के विकल्प पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आप सभी एक नई वेबसाइट पर चले जाएंगे | 
  • जहां पर आप सभी को सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी | 
  • जिसमें आप सभी को एक आवेदन पत्र देखने को मिलेगा | जिसमें सभी जानकारी को दर्ज करके आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है | 
  • जिसके बाद आपको आपके लॉगिन आईडी प्राप्त हो जाएगी, जिसे आप सभी को संभाल कर रख लेना है | 

STEP2. Login And Apply 

  • सफलता पूर्वक को पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आप सभी को लोगिन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा और मांगी जाने वाली यूजर आई डी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना होगा | 
  • लोगिन करने के बाद आप सभी को अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प देखने को मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आवेदन पत्र देखने को मिलेगा | 
  • जिस पर आपको सभी जानकारी को दर्ज कर देना है और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है | 
  • साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है | 
  • इसके बाद आप सभी के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप सभी को आपके आवेदन की रसीद प्राप्त हो जाएगी | 

जिसे आप सभी को संभाल कर अपने पास सुरक्षित रूप से रख लेना है, इस प्रकार से आप सभी ऊपर बताए गये सभी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी के साथ आवेदन कर पाएंगे । 

महत्वपूर्ण लिंक

Online Apply To Register || Login 
Official Notification Click Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को URSC – ISRO Vacancy 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- इसरो की ओर से कौन-कौन से पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है | भर्ती के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, आवेदन कब से कब तक किया जा सकता है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join