IOCL Non Executive Recruitment 2024 – इंडियन ऑयल में 400 पदों निकाली गयी भर्ती, जाने क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया 

आर्टिकल का नामIOCL Non Executive Recruitment 2024 
आर्टिकल का प्रकारLatest Job 
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि19 July 2024 
विभाग का नाम Indian Oil Corporation Limited 
Number Of Posts 400 Posts 
Application Start Date 22 July 2024 
Last Date For Online Apply 21 August 2024
Official Website Click Here

IOCL Non Executive Recruitment 2024 – इंडियन ऑयल में 400 पदों निकाली गयी भर्ती, जाने क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया 

IOCL Non Executive Recruitment 2024

Indian Oil Corporation Limited की ओर से Non Executive जूनियर इंजीनियर के 400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है | इसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है | आप सभी किस प्रकार से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से निकल गए भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं ,उनकी ओर से निकले गये पदों पर आवेदन की क्या प्रक्रिया है, आवेदन संबंधित अन्य सभी प्रकार की जानकारी को आज के इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तृत रूप में देखने को मिल जाएगी | जिससे आप सभी आसानी के साथ इंडियन ऑयल कंपनी में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को IOCL Non Executive Vacancy 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Indian Oil Corporation Limited में कुल कितने पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, कौन-कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन की क्या प्रक्रिया है, आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

Important Dates For IOCL Non Executive JE Recruitment 2024

Events Dates 
Application Start Date 22 July 2024 
Last Date For Online Apply 21 August 2024

Vacancy Details For IOCL Non Executive JE Recruitment 2024

Post Name Number Of posts 
Junior Engineering Assistant (Production) 198 Post 
Junior Engineering (P&U)33 Post 
Junior Engineering Assistant (P&U-O&M)22 Post 
Junior Engineering (Electrical) 25 Post 
Junior Engineering (Mechanical) 50 Post
Junior Engineering Assistant (Instrumentation)24 Post
Junior Quality Control Analyst 21 Post 
Junior Engineering Assistant (Fire & Safety)27 Post 
Number Of posts400 Posts 

Required Educational Qualification For IOCL Non Executive JE Vacancy 2024

  • 10th Passed With Degree/ 3 Year Diploma/ BSc/ 10th Pass/ ITI Passed With Related  Trade From Recognized 

Required Age Limit  & Application Fees For IOCL Non Executive JE New Vacancy 

  • Minimum Age Limit – 18 Years 
  • Maximum Age Limit – 26 Years 
  • General / OBC & EWS Candidate Application Fees – 300 रुपये
  • Others – 00/- 

Step By Step Online Apply Process For IOCL Non Executive JE Bharti 2024

IOCL Non Executive Recruitment 2024 के अंतर्गत निकलेंगे पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए आप सभी को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है – 

  • आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा – 

 

  • अब आप सभी को यहां पर Carier का विकल्प का चयन करना है | अब आप सभी को यहां पर Latest Job Opening का विकल्प देखने को मिल जाएगा | 
  • जिस पर आप सभी को क्लिक करना है, यहां पर क्लिक करने के बाद आप सभी नए पेज पर आ जाएंगे | 
  • जहां पर आप सभी को IOCL Non Executive Recruitment (Link Will Be Updated Soon) विकल्प देखने को मिल जाएगा | जिस पर आप सभी को क्लिक करना है | 
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply Online का विकल्प देखने को मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है | 
  • जिसके बाद आप सभी को सबसे पहले अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है | 
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आप सभी को लॉगिन करना होगा | 
  • लोगिन करने के बाद आप सभी को सभी जानकारी को दर्ज करके मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है | 
  • साथ में ऑनलाइन माध्यम से कर देना है, इसके बाद आपको आपकी आवेदन की रसीद मिल जाएगी | 

इस प्रकार से आप सभी होकर बताएं की प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आसानी के साथ IOCL Non Executive के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online Click Here (Link Will Be Updated Soon) 
Download Notification Click Here
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को को IOCL Non Executive Vacancy 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Indian Oil Corporation Limited में कुल कितने पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, कौन-कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन की क्या प्रक्रिया है, आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join