IGNOU Admission 2024 – IGNOU ने लॉन्च किए 14 नए PG/Masters Course, जानें कोर्सेज की लिस्ट और आवेदन की नई अंतिम तिथि

आर्टिकल का नामIGNOU Admission 2024 
आर्टिकल का प्रकारAdmission 
माध्यमऑनलाइन
आर्टिकल की तिथि06/07/2024
विश्वविद्यालय का नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
सत्रजुलाई 2024
कौन-कौन आवेदन कर सकता है?भारत के सभी पात्र छात्र आवेदन कर सकते हैं
आवेदन शुल्क ₹ 200 का गैर-वापसीयोग्य पंजीकरण शुल्क।
आवेदन की अंतिमतिथि15/07/2024 
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here 

IGNOU Admission 2024 – IGNOU ने लॉन्च किए 14 नए PG/Masters Course, जानें कोर्सेज की लिस्ट और आवेदन की नई अंतिम तिथि के साथ आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ?

IGNOU Admission 2024

IGNOU Admission 2024 :- जो लोग इग्नू से मनचाहे कोर्स में PG/Masters की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें हम बताना चाहते हैं कि, Indira Gandhi National Open University द्वारा 14 New PG/Masters courses शुरू किए गए हैं। अगर आप जुलाई 2024 सत्र के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तो हम आपको न केवल IGNOU Admission Last Date 2024 के बारे में विस्तार से बताएंगे, बल्कि हम आपको IGNOU Admission 2024 के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी भी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इग्नू के मनचाहे कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को IGNOU Admission 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ नए कोर्सों की लिस्ट एवं आवेदन में मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

 IGNOU Admission 2024 : List of 14 New Courses

  1. MSc in Home Science Community Development and Extension
  2. Master of Science (Chemistry) MSCCHEM
  3. Master of Science (Geography) MSCGG
  4. Master of Science (Geoinformatics) MSCGI
  5. Master of Science (Physics) MSCPH
  6. Master of Science (Geology) MSCGOO
  7. Master of Science (Biochemistry) MSCBCH
  8. Master of Arts (Bhagavad Gita Studies) MABGS
  9. Master in Business Administration (Agri Business Management) MBAABM
  10. Master in Business Administration (Health Care and Hospital Management) MBAHCHM
  11. Master in Business Administration (Logistics and Supply Chain Management) MBALS
  12. Master in Business Administration (Construction Management) MBACM
  13. PG Diploma in Rehabilitation Psychology PGDRP and
  14. PG Diploma in Disaster Risk Reduction and Management PGDDRRM etc.

 IGNOU Admission 2024 : Important Document 

  1. Photograph (less than 100 KB)
  2. Signature (less than 100 KB)
  3. Age Certificate (less than 200 KB)
  4. Relevant Educational Qualification (less than 200 KB)
  5. Experience Certificate (if any) (less than 200 KB)
  6. Category Certificate, if SC/ST/OBC (less than 200 KB)
  7. BPL Certificate, if Below Poverty Line (less than 200 KB)

 How To Apply IGNOU Admission 2024

Step 1 – New Registration

  • IGNOU Admission 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस तरह होगा –

IGNOU Admission 2024

  • इस पेज पर आने के बाद आपको CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस तरह होगा –

IGNOU Admission 2024

  • अब आप सभी छात्रों को इस Registration Form को ध्यान से भरना है और
  • अंत में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपको Login ID and Password मिलेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है।

Step 2 – Login to the Portal and Apply for Admission

  • रजिस्ट्रेशन से प्राप्त Login ID and Password की सहायता से आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा,
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने इसका Admission Form खुल जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अंत में आपको अपने कोर्स के अनुसार निर्धारित Online Payment of Admission Fees करके अपना Admission Form जमा करना होगा और उसकी रसीद आदि प्राप्त करनी होगी।

अंत में उपरोक्त चरणों को पूरा करके हमारे सभी इच्छुक छात्र आसानी से ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं और अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Direct Link of RegistrationClick Here 
Registered User LoginClick Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को IGNOU Admission 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ नए कोर्सों की लिस्ट एवं आवेदन में मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join