आर्टिकल का नाम | How To Choose Car Insurance Policy |
आर्टिकल का प्रकार | Others |
आर्टिकल की तिथि | 05 May 2024 |
विभाग का नाम | MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS, Government of India |
Detailed Information | Read This Article Carefully |
Official Website | Click Here |
How To Choose Car Insurance Policy 2024 – अपनी कार के लिए इस प्रकार से चुने सही बीमा पॉलिसी, इन बातों का रखना होगा ध्यान
आपके पास अगर अपनी कर है तो आप सभी के लिए Car Insurance एक बहुत ही महत्वपूर्ण Insurance Policy होती है | जिसके अंतर्गत आप सभी को कार से जो अलग-अलग घटनाओं के लिए Policy दी जाती है, जिसके लिए आप सभी को सही बीमा पॉलिसी का चुनाव बहुत ही जरूरी होता है |
जिससे कि आप सभी को आपकी जरूरत के अनुसार व्यापक कवरेज प्राप्त हो पता है | कई बार हमसे भी अपनी सही बीमा पॉलिसी नहीं सुन पाते हैं | जिस कारण से हमें इसका पूरा-पूरा लाभ सही समय पर प्राप्त नहीं होता | जिसके लिए आप सभी को आज किस आर्टिकल में बताया गया है, कि आप सभी किस प्रकार से अपने कार्य के लिए एक सही बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं | जिसको लेकर पूरी जानकारी आपको नीचे बताई गई है |
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को How To Choose Car Insurance Policy 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Car Insurance Policy कितने प्रकार के होते हैं, किस प्रकार से सही Policy का चयन किया जाता है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |
- T20 World Cup 2024 Players List- टीम का ऐलान, इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
- BOB Zero Balance Account Opening – अब घर बैठे ऑनलाइन खोलें बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट, जाने पूरा प्रोसेस
कार बीमा के हैं दो टाइप – Car Insurance Policy Type
मुख्य तौर पर कर पर दो अलग-अलग बीमा प्राप्त होता है | जहां पर कि आप सभी को अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जाते हैं, जिसमें कि आप सभी अपनी बुनियादी जरूरत के अनुसार सही बीमा का चयन कर सकते हैं | बीमा के टाइप कुछ इस प्रकार से हैं –
- Third Party Liability Insurance – यह भारत में सबसे अनिवार्य इंश्योरेंस होता है, जिसके लिए आप सभी को किसी भी प्रकार के नुकसान होने पर इंश्योरेंस कवर प्राप्त होता है ।
- Comprehensive Insurance – यह बीमा तीसरी पक्ष की देनदारी के अलावा दुर्घटना चोरी प्राकृतिक आपदा, इत्यादि प्रकार की कामों से हुई गाड़ी में नुकसान के लिए कवरेज दी जाती है ।
इस प्रकार से करें बीमा का चयन – Choose Car Insurance Policy
बीमा की चयन करने से पहले आप सभी को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है –
अपनी जरूरत के अनुसार बीमा लें –
- बीमा का चयन करने से पहले आप सभी को अपने कार की वैल्यू अपना बजट, जो की इत्यादि जैसे कारकों पर विशेष विचार करना होता है | अगर आपके कार की वैल्यू की अधिक है, तो आप सभी इसके लिए व्यापक कवरेज लेना चाहते हैं, तो आप सभी को व्यापक बीमा पॉलिसी चुनने पर विचार करना होगा |
बीमा कंपनी की जांच करें –
- बीमा लेने से पहले आप सभी को इस बात की जांच कर लेनी है, कि आप सभी को बीमा किस कंपनी की ओर से दिया जा रहा है | जिसके बारे में आप सभी को सबसे पहले सर्च करना है, कि आप सभी को इसके अंतर्गत Insurance Cover किस प्रकार से दिया जाता है, इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी को सही-सही जानकारी आप सभी किसी भी कंपनी के बीमा को बाय करें ।
पॉलिसी और कवरेज दोनों की तुलना करें –
- आप सभी अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग दिन में देने वाली कंपनियों के कोटेशन कर ले। जहां पर कि आप सभी को Premiums, Deductibles, Inclusions, Exclusions, Add-ons and Policy Terms जैसे कारकों पर ध्यान देना है और साथ ही आप सभी को नो क्लेम बोनस, सुरक्षा, व्यक्तिगत दुर्घटना, खबर, इत्यादि पर भी विशेष ध्यान देना होता है ।
Insured Declared Value (IDV) की गणना करे –
- Insured Declared Value (IDV) एक ऐसी वैल्यू है, जो कि किसी भी प्रकार की हानि या फिर चोरी के मामले में बीमा करता को दी जाने वाली मैक्सिमम राशि होती है | जहां पर कि आप सभी को यह जांच करना होता है, कि बीमा कंपनी की ओर से आप सभी को ईद भी सही से दिया जा रहा है या नहीं, जो कि आपकी गाड़ी के बाजार के मूल्य के अनुसार हो ।
बीमा को लगातार रिन्यू करें –
- जब आप सभी बीमा खरीद लेते हैं और सभी जरूरी कार्य पूरी कर लेते हैं, तो आप सभी को निश्चित तौर पर पॉलिसी रिन्यू की तारीख को ध्यान रखना होगा और आप सभी को तय किए गए तारीख पर ही अपनी पॉलिसी करवाना होगा | जिससे कि आप सभी को अपना पॉलिसी कवर लगातार मिलता रहे |
महत्वपूर्ण लिंक | |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को How To Choose Car Insurance Policy 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Car Insurance Policy कितने प्रकार के होते हैं, किस प्रकार से सही Policy का चयन किया जाता है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |