आर्टिकल का नाम | HDFC Bank Parivartan Programme 2024-25 |
---|---|
आर्टिकल का प्रकार | Scholarship |
माध्यम | Online |
आर्टिकल की तिथि | 05 September 2024 |
विभाग का नाम | HDFC Bank |
Amount Of Scholarship | Upto ₹75000 |
Official Website | Click Here |
HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 – HDFC Bank दे रही है ग्रेजुएशन की और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए 75000, जाने क्या है स्कॉलरशिप और कैसे करना होगा आवेदन
HDFC Bank Parivartan Programme 2024-25 – HDFC Bank की ओर से शुरू किया गया एक ऐसा Initiative है, जिसके अंतर्गत समाज के वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए HDFC Bank की ओर से 75000 तक का स्कॉलरशिप दिया जाता है | यह स्कॉलरशिप पहले से 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के साथ-साथ Diploma, ITI, Polytechnic, UG, and PG की पढ़ाई कर रहे हैं |
उन सभी को ECSS Programme के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दिया जाता है | जिनके ऊपर आर्थिक तंगी होने के कारण पढ़ाई छोड़ने का खतरा है | आप सभी HDFC Bank की ओर से शुरू किए गए, इस स्कॉलरशिप के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे और किन-किन लोगों के लिए यह स्कॉलरशिप चलाई जाती है, इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी को इस आर्टिकल में बताया गया है |
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 Apply Online के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को HDFC Bank Parivartan Scholarship क्या है, इस स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करना है, कौन-कौन सी स्कॉलरशिप चलाई जाती है, कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |
- SBI Asha Scholarship 2024 – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से 6th to 10th, 12th and UG के छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, जाने आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी
- Bihar Board NSP CSS Cut Off List 2024 – NSP CSS Cut Off List को किया गया जारी, यहां से चेक करें अपना नाम और ऐसे करना होगा आवेदन
Types Of HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25
HDFC Bank की ओर से चलाई गई इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत तीन अलग-अलग कैटेगरी में स्कॉलरशिप दिए जाते हैं | स्कॉलरशिप के कैटेगरी में स्कॉलरशिप की राशि अलग-अलग होता है, जो कि कुछ इस प्रकार से है –
- For Postgraduate Students
- For Undergraduate Students
- For School Students
HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 For Post-Ggraduate Students
Eligibility –
- इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आवेदक का पोस्ट ग्रेजुएशन के किसी भी कोर्स में नामांकन होना आवश्यक है | जिसमे जनरल कोर्सेज – M.Com., M.A., etc.और प्रोफेशनल कोर्सेज – M.Tech., M.B.A, etc. सम्मिलित है |
- इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आपका पिछली कक्षा में कम से कम 55% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा |
- आवेदक की परिवार की वार्षिक आय अधिकतम आय ढाई लाख रुपये तक होनी चाहिए |
- इस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके परिवार के ऊपर बीते 3 वर्षों में किसी भी प्रकार की फाइनेंशली क्राइसिस आई हो और वह अपने आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हो |
- इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ और सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं |
Benefits –
- For General Courses PG Students – INR 35,000
- For Profession Courses PG Students – INR 75,000
Documents –
- Passport Size Photo
- Mark Sheets Of Previous Year (2023-24)
- Identity proof Like – Aadhaar Card / Voter ID Card / Driving License etc.)
- Admission Proof (2024-25)
- Bank Passbook / Cancelled Cheque
- Income Proof
- Proof of Crisis (If Applicable)
HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 For Under-Graduate Students
Eligibility –
- इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आवेदक का Under-Graduate के किसी भी कोर्स में नामांकन होना आवश्यक है | जिसमे जनरल कोर्सेज – B.Com., B.Sc., B.A., B.C.A., etc. और प्रोफेशनल कोर्सेज – B.Tech., M.B.B.S., L.L.B., B.Arch., Nursing सम्मिलित है |
- इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आपका पिछली कक्षा में कम से कम 55% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा |
- आवेदक की परिवार की वार्षिक आय अधिकतम आय ढाई लाख रुपये तक होनी चाहिए |
- इस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके परिवार के ऊपर बीते 3 वर्षों में किसी भी प्रकार की फाइनेंशली क्राइसिस आई हो और वह अपने आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हो |
- इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ और सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं |
Benefits –
- For General Courses UG Students – INR 30,000
- For Profession Courses UG Students – INR 50,000
Documents –
- Passport Size Photo
- Mark Sheets Of Previous Year (2023-24)
- Identity proof Like – Aadhaar Card / Voter ID Card / Driving License etc.)
- Admission Proof (2024-25)
- Bank Passbook / Cancelled Cheque
- Income Proof
- Proof of Crisis (If Applicable)
HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 For School Students
Eligibility –
- इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आवेदक का पहली कक्षा से लेकर 12वी या फिर diploma, ITI, and polytechnic courses) तक के किसी भी कोर्स में नामांकन होना आवश्यक है |
- इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आपका पिछली कक्षा में कम से कम 55% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा |
- आवेदक की परिवार की वार्षिक आय अधिकतम आय ढाई लाख रुपये तक होनी चाहिए |
- इस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके परिवार के ऊपर बीते 3 वर्षों में किसी भी प्रकार की फाइनेंशली क्राइसिस आई हो और वह अपने आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हो |
- इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ और सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं |
Benefits –
- Class 1 to 6: 15,000
- Class 7 to 12, Diploma, ITI & Polytechnic – INR 18,000
Documents –
- Passport Size Photo
- Mark Sheets Of Previous Year (2023-24)
- Identity proof Like – Aadhaar Card / Voter ID Card / Driving License etc.)
- Admission Proof (2024-25)
- Bank Passbook / Cancelled Cheque
- Income Proof
- Proof of Crisis (If Applicable)
Step By Step Online Apply Process For HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2024
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2024-25 के आवेदन के लिए आप सभी को नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी सहायता से आप सभी आसानी के साथ आवेदन कर सकेंगे | जिनकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –
- स्कॉलरशिप का आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है | इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आते ही आपको कुछ इस प्रकार का पेज मिल जाता है –
- अब आप सभी को नीचे की ओर आना है, जहां पर आपको अपनी Category Select कर लेना है | जिसके लिए आप सभी आवेदन कर सकते हैं |
- Category Select कर लेने के बाद आप सभी को यहां पर Apply Online का विकल्प देखने को मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है |
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा |
- अब आपके यहां पर Not Registered Yet ? Create an account के विकल्प का चयन करना होगा |
- जिसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है |
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको लॉगिन करना होगा | लोगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खोल कर आएगा |
- जिसमें आपको सभी जानकारी को दर्ज करना है, सभी जानकारी हमको दर्ज करने के बाद आपको अपने दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
- जिसके बाद आप सभी को फॉर्म प्रीव्यू का विकल्प देखने को मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका Application Preview देखने को मिल जाएगा | Application में सभी जानकारी को चेक करके आपको अपने फार्म को सबमिट कर देना है |
- सबमिट हो जाने के बाद आपको आपके आवेदन की रशीद प्राप्त होगी | जिसे आप सभी को संभाल कर रख लेना है |
इस प्रकार से आप सभी ऊपर बताए गये सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करके आसानी के साथ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं |
महत्वपूर्ण लिंक | |
Apply Online | Click Here |
Join Our Social Media | Telegram Group || WhatsApp Group |
Official Website | Click Here |
सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 Apply Online के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- HDFC Bank Parivartan Scholarship क्या है, इस स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करना है, कौन-कौन सी स्कॉलरशिप चलाई जाती है, कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |