FD Interest Rates 2024 – कौन सा बैंक दे रहा है सबसे अधिक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट, इस बैंक से मिलेगा सबसे अधिक व्याज दर 

आर्टिकल का नामFD Interest Rates 2024 
आर्टिकल का प्रकारLatest Updated 
आर्टिकल की तिथि04 June 2024
Rate Of Interest Depend On Every Bank 
Detailed Information Read This Article Carefully 
Official Website Click Here

FD Interest Rates 2024 – कौन सा बैंक दे रहा है सबसे अधिक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट, इस बैंक से मिलेगा सबसे अधिक व्याज दर 

FD Interest Rates 2024 हम आप सभी निवेश करने के लिए आमतौर पर Fixed Deposit (फिक्स डिपाजिट) का सहारा लेते हैं | जहां पर कि हम सभी को निवेश करने पर एक निश्चित राशि प्राप्त होती है | Fixed Deposit करवाते समय हम यह बात जरूर देखते हैं, कि कौन सा बैंक हम सभी को कितना ऑफर दे रहा है और किस बैंक में Fixed Deposit करवाने पर हम सभी को सबसे अधिक ब्याज दर प्राप्त होगा, तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |

FD Interest Rates 2024
FD Interest Rates 2024

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को बताया है, कि भारत के ऐसे कौन-कौन से बैंक है जो, कि आप सभी को सबसे अधिक Fixed Deposit पर Interest Rate देता है, साथ ही कौन सा बैंक के कितना ब्याज दर दे रहा है | इन सभी बातों के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप सभी को इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को FD Interest Rates 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को भारत के कौन से बैंक की ओर से Fixed Deposit पर कितना Interest Rate दिया जा रहा है, सबसे अधिक Interest Rate कौन से बैंक से मिलेगा, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

FD Interest Rates 2024 From Other Bank 2024 

Axis Bank (ऐक्सिस बैंक) 

Axis Bank (ऐक्सिस बैंक) में अगर आप सभी लगभग 18 महीने तक के लिए Fixed Deposit करवाते हैं, तो आप सभी को आपको FD करवाने पर 7.20% का अधिकतम ब्याज दर प्राप्त हो सकता है ।

HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) 

HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) अपने सभी ग्राहकों को 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम के FD पर कितने प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट देती है | इसके अलावा बैंक की ओर से 1 साल की एफडी करवाने पर बैंक की ओर से 7% की प्रतिशत के अलावा 3 से 5 साल के एफडी करवाने पर 7% तक का ब्याज दर दिया जाता है ।

ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) 

ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) की ओर से अपने सभी ग्राहकों को आकर्षित ब्याज दर ऑफर किया जाता है | अगर आप सभी इस आइसीआइसीआइ बैंक में 15 महीने से लेकर 2 वर्ष के बीच में एचडी करवाते हैं, तो आप सभी को यहां पर 7.2% का ब्याज दर प्राप्त होता है | इस बैंक में एक वर्ष के एफडी करवाने पर आप सभी को 6.7% का ब्याज दर प्राप्त होता है | वहीं पर अगर आप सभी 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की एफडी करवा रहे हैं, तो आप सभी को 7% ब्याज दर से रिटर्न प्राप्त होता है ।

Bank Of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा) 

Bank Of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा) की ओर से 2 साल से लेकर 3 साल के FD पर 7.25% का ब्याज दर दिया जाता है | इसके साथ में अगर आप सभी 1 वर्ष की एचडी करवाते हैं, तो आप सभी को यहां पर प्रतिशत का ब्याज दर कर प्राप्त होता है, वहीं पर 3 साल की एफडी करवाने पर आप सभी को साथ में 7.25% प्राप्त होता है और साथ ही आप सभी अगर 5 वर्षों का एफडी करवा रहे हैं, तो आप सभी को 6.50 प्रतिशत का ब्याज दर प्राप्त होता है ।

Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक) 

Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक) की ओर से उनके ग्राहकों के लिए आकर्षक अपने स्क्रीन चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत अगर आप सभी 400 दिनों के लिए एचडी करवाते हैं, तो आप सभी को यहां पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज प्राप्त होता है | 

1 वर्ष से एफडी करवाने पर ग्राहक को 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर प्राप्त होता है और वहीं पर अगर आप सभी 3 वर्षों का FD करवाते हैं, तो आप सभी को 7% का ब्याज दर और अगर आप सभी पांच वर्षों का एचडी करवाते हैं तो आप सभी को 6.50% का ब्याज दर प्राप्त होता है ।

State Bank Of India (भारतीय स्टेट बैंक) 

State Bank Of India (भारतीय स्टेट बैंक) की ओर से उनके ग्राहकों के लिए अमृत क्लास योजना चलाई जाती है | इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर ग्राहकों को 7.10 % का ब्याज दर प्राप्त होता है | वहीं पर अगर आप सभी एक वर्षों के लिए एफडी करवाते हैं, तो आप सभी को यहां पर 6.80% का ब्याज दर और साथ में अगर आप सभी 3 वर्षों का एफडी करवाते हैं, तो आप सभी को 3 वर्षों की एफडी करवाने पर 6.75% और 5 वर्षों की एफडी करवाने पर 6.50% का ब्याज दर प्राप्त होता है ।

Indian Overseas Bank (इंडियन ओवरसीज बैंक) 

Indian Overseas Bank (इंडियन ओवरसीज बैंक) की ओर से 444 दिन वाले FD पर सभी को सबसे अधिक 7.30 का ब्याज दर प्राप्त होता है | इसके अलावा अगर आप सभी 1 वर्षों का एफडी  करवाते हैं, तो आप सभी को 6.90 % का ब्याज प्राप्त होता है | इसके साथ में कोई भी ग्राहक अगर 3 वर्ष या फिर 5 वर्षों का FD करवाता है, तो उन्हें 6.50 % का ब्याज प्राप्त होता है | 

इस प्रकार से हमने आप सभी को बताया है, कि भारत के अलग-अलग बैंक आप सभी को फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज देती है | जिससे आप सभी यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं, कि आप सभी कौन से बैंक में निवेश करने के लिए फिक्स डिपाजिट का चयन कर सकते हैं | 

महत्वपूर्ण लिंक

Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को FD Interest Rates 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- भारत के कौन से बैंक की ओर से Fixed Deposit पर कितना Interest Rate दिया जा रहा है, सबसे अधिक Interest Rate कौन से बैंक से मिलेगा, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join