DU Non-Teaching Recruitment 2024 – डीयू नॉन टीचिंग की नई भर्ती जारी, जानें पूरी भर्ती और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी 

आर्टिकल का नामDU Non – Teaching Recruitment 2024 
आर्टिकल का प्रकारLatest Job 
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि20/12/2025 
विश्वविद्यालय का नामदिल्ली विश्वविद्यालय
पद का नामNon Teaching Posts 
कुल पदों की संख्या137
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

DU Non-Teaching Recruitment 2024 – डीयू नॉन टीचिंग की नई भर्ती जारी, जानें पूरी भर्ती और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी 

DU Non-Teaching Recruitment 2024 :- क्या आप भी Non Teaching Posts in Delhi University पर नौकरी पाकर अपना करियर सेट करना चाहते हैं और नई भर्ती जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि, DU Non Teaching Recruitment 2024 by Delhi University जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि, DU Non Teaching Recruitment 2024 के अंतर्गत कुल 137 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है, जिसमें आप सभी युवा एवं आवेदक 27 दिसंबर 2024 (ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि) तक आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आपको कहीं पर भी कोई परेशानी न हो, इसके लिए हम आपको संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे, जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक यह आर्टिकल पढ़ना होगा।

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को DU Non – Teaching Recruitment 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को DU Non – Teaching Recruitment की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क पदों की जानकारी तथा मांगे मांगे जाने वाले योग्यता एवं आयु सीमा तथा चयन प्रक्रिया, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

DU Non-Teaching Recruitment 2024 : Important Date 

Events Dates 
आधिकारिक विज्ञापन कब जारी होगा?12/12/2024
आवेदन शुरू होने की तिथि18/12/2024
आवेदन की अंतिम तिथि27/12/2024
आवेदन का प्रकारOnline 

DU Non-Teaching Recruitment 2024 : Application Fees 

Category Fees 
General / UnreservedRs. 1000/-
OBC (NCL), EWS, Female Rs. 800/-
SC / ST / PWBDRs. 600/- 

DU Non-Teaching Recruitment 2024 : Vacancy Details 

Name of The Post Number of Vacancy 
Assistant Register11
Senior Assistant 46
Assistant 80
Total Vacancies 137 Vacancy 

DU Non-Teaching Recruitment 2024 : Qualification

Name of The Post Qualification Details 
Assistant Register ( Post Code : ND1001)
  • 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री उत्तीर्ण या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त 
Senior Assistant (Post Code : ND0601)
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण
  • लेवल 4 के तहत सहायक / असिस्टेंट के पद पर कार्य करने का 3 साल का अनुभव और
  • आवेदकों को कंप्यूटर एप्लीकेशन में दक्षता हासिल होने चाहिए
Assistant (Post Code : ND04010
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक, जूनियर असिस्टेंट के रूप में काम करने का 2 साल का अनुभव और 
  • आवेदकों की अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए और 
  • आवेदकों को कंप्यूटर संचालन का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

DU Non-Teaching Recruitment 2024 : Age Limits 

Name of The Post Age Limits
Assistant Register ( Post Code : ND1001)40 Years 
Senior Assistant (Post Code : ND0601)35 Years 
Assistant (Post Code : ND0401032 Years 

DU Non-Teaching Recruitment 2024 : Selection Process

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • साक्षात्कार / इंटरव्यू

How To Apply Online In DU Non-Teaching Recruitment 2024 

Step 1 – New Registration on The Portal

  • DU Non Teaching Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो इस प्रकार होगा –

DU Non - Teaching Recruitment 2024 

  • अब यहां आपको Recruitment पोर्टल के नीचे Don’t have an account? Sign Up का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका New Registration Form खुल जाएगा, जो इस प्रकार होगा-

DU Non - Teaching Recruitment 2024 

  • अब आपको इस New Registration Form को ध्यान से भरना है और
  • अंत में आपको सबमिट आदि ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करनी है।

Step 2 – Apply Online by Logging into the Portal

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा,
  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट आदि विकल्प पर क्लिक करके आवेदन स्लिप को डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।

उपरोक्त सभी चरणों का पालन करके आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Online Apply Click Here 
Check Official Notification Click Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को DU Non-Teaching Recruitment 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- DU Non-Teaching Recruitment की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क पदों की जानकारी तथा मांगे मांगे जाने वाले योग्यता एवं आयु सीमा तथा चयन प्रक्रिया, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join