CSC Aadhar UCL Registration Online 2024 – CSC UCL क्या है? और क्या है इसके लाभ, कौन कर सकता है आवेदन  

आर्टिकल का नामCSC Aadhar UCL Registration Online 2024
आर्टिकल का प्रकारCyber Cafe 
माध्यमOnline 
आर्टिकल की तिथि05 April 2024
विभाग का नामCSC – Common Service Centres
Short Information Read This Article Carefully 
Official Website Click Here

CSC Aadhar UCL Registration 2024 – CSC UCL क्या है? और क्या है इसके लाभ, कौन कर सकता है आवेदन  

CSC Aadhar UCL Registration Online 2024

अगर आप CSC Center Operator हैं और Aadhar Center पर काम करते हैं, तो आप सभी CSC Operator के लिए सरकार की ओर से अपडेट जारी कर दिया गया है | जिसके लिए आप सभी को Aadhar Card से जुड़े काम करने के लिए Aadhar UCL Software Download करना होगा और Registration को पूरा करना होगा |

जिसके बाद में आप सभी Aadhar Card से जुड़े आगे के काम कर पाएंगे | जिसको लेकर आज के आर्टिकल में हमने आप सभी को Aadhar UCL Software के बारे में और Registration के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से बताया है | जिससे कि आप सभी आसानी के साथ आवेदन कर सकेंगे | इन सभी बातों के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को CSC Aadhar UCL Registration Online Apply 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को CSC UCL क्या है, इसके क्या-क्या लाभ हैं, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से योग्यताओं को पूरा करना होता है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है, रजिस्ट्रेशन की स्टेटस को किस प्रकार से चेक किया जाता है, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा | 

CSC UCL Software क्या है ? 

CSC UCL एक Aadhar Demographic Update Software होती है, इस सॉफ्टवेयर में आप सभी को Fingurefinprint लगवाना है | जिसके बाद आपके आधार से जुड़े सभी प्रकार के काम पूरे किए जाते हैं | जिसको लेकर किसी भी प्रकार के OTP की जरूरत नहीं होती है | जो सॉफ्टवेयर की सहायता से फिंगरप्रिंट का प्रयोग करके बिना किसी भी प्रकार के Registration Mobile Number और बिना किसी OTP के आधार में अपडेट किया जा सकते हैं | इस सॉफ्टवेयर को विशेष रूप से उन लोगों के लिए जारी किया गया है |

जिनके आधार उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, ऐसे में जब भी आधार अपडेट करवाने की कोशिश करते हैं, उन्हें आधार पर ओटीपी प्राप्त नहीं होता है, जिस वजह से उनका Aadhar Update नहीं हो पता है |

वह सभी इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं | बिना किसी मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से आधार में अपडेट करवा पाएंगे | इससे पहले भी इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता था, परंतु धोखाधड़ी बढ़ाने की वजह से सॉफ्टवेयर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था | परंतु, अब नहीं शर्तों के साथ दोबारा से इस सॉफ्टवेयर को शुरू किया गया है | जिससे कि सभी CSC Operator को वापस दे दिया जा रहा है, जिसको लेकर पूरी जानकारी आज की इस आर्टिकल में हमने आप सभी को बताई है |

CSC Aadhar UCL Registration – Benefits 

इसका इस सॉफ्टवेयर का फायदा सबसे अधिक ऐसे लोगों को होता है, जिनका के आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होता है | इस सॉफ्टवेयर की सहायता से बिना किसी मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकता है | इसके लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग किया जाता है | जिससे कि आप सभी आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की जानकारी को अपडेट करवा पाएंगे | 

CSC Aadhaar UCL Registration – Elegibility 

CSC Aadhar Registration को पूरा करने के लिए आप सभी को सबसे पहले कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा | जिसके बाद में आप सभी इस Software को डाउनलोड करके आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • CCTV Camera
  • Device For IRIS Scan 
  • Token Machine
  • Colour Printer
  • Device For Fingerprint Scan 
  • Operator E Aadhaar
  • Toilet Available At The CSC Center
  • Aadhaar NSEIT Supervisor Certificates 
  • Internet Connection Available
  • Separate Laptop For UCL 
  • VLE Bank BC Code 
  • Name Of Bank (VLE BC Code)
  • Availability Of RAMP & Wheel Chair For Divyang Citizen 
  • Police Verification (Not More Than 3 Month Old)
  • Sitting Of 5 Citizens Arrangement 

Laptop Specifications For Operate CSC Centre

आधार सेंटर चलाने के लिए आप सभी के पास एक ऐसा लैपटॉप होना चाहिए, जो की सरकार की ओर से जारी किए गए सभी प्रकार के योग्यताओं को पूरा करता हो, जिसकी सहायता से आप सभी आसानी के साथ CSC Center ULC कर पाएंगे | जो कि कुछ इस प्रकार से है – 

  • Printer Scanner
  • RAM – 3GB 
  • 256 GB (HDD) – 
  • Processor – Core i3 
  • Laser Printer(Colour)
  • Correction Forms (Hard Copy)
  • Web Cam 
  • Fingerprint Device (like Morpho Machine)
  • Windows 7 / 8 / 10 (32/64-Bit sp1) 
  • USB Hub

Step By Step Online Process For CSC Aadhar UCL Registration 

अगर आप सीएससी संचालक है और आप सभी अपना आधार केंद्र चलाते हैं, तो आप सभी को ULC Registration के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिसके लिए पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • UCL रजिस्ट्रेशन के लिए इसके लिंक को आपको नीचे देखने को मिल जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा | https://csc.gov.in/ 
  • जिसमें आप सभी को Digital Seva Connect के विकल्प पर क्लिक करना होता है | 
  • जिसके बाद आपका CSC Portal का लॉगिन पेज खुलकर आएगी | 
  • जहां पर आप सभी को अपना सीएससी सेंटर का ऑपरेटर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लोगों कर लेना है | 
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने आपको कुछ जानकारी को देखने को मिल जाता है | 
  • जहां पर आप सभी को Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होता है | 
  • अब आप सभी के सामने VLE UCL Registration Form खुलकर आता है | 
  • जिसमें मांगी जाने वाले जानकारी को आपको दर्ज करना होता है, जिसके बाद आपसे कई प्रकार के सवाल यहां पर पूछे जाते हैं जिसका आपको जवाब देना होता है | 
  • इसके बाद आपको यहां पर दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करना होता है | 
  • इसके बाद आप सभी को यहां पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों ही दर्ज कर देना है और ओटीपी की सहायता से वेरीफाई कर लेना है | 
  • जिसके बाद आप सभी को डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है | जिसके बाद आपको UCL Registration Acknowledgement Number प्राप्त हो जाएगा | 
  • जिसे आप सभी को संभाल कर अपने पास रखना होगा, जिससे कि आप सभी इसकी स्टेटस को चेक कर पाएंगे | 
  • अगर आप का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा कर दिया जाता है, तो आपको इसका संबंधित जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा | 

How To Check CSC UCL Registration Status 

CSC UCL Registration Status को चेक करने के लिए आप सभी को सबसे पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेना है | जिसके बाद आपको नीचे बताइए स्टेटस से Registration Status को चेक कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है – 

  • Registration Status को चेक करने के लिए आप सभी को ULC Online Registration के लिंक पर जाना होगा | 
  • यहां पर आने के बाद आप सभी को Digital Seva Connect के विकल्प पर क्लिक कर देना है | 
  • इसके बाद आपके सामने फिर से CSC Portal का Login पेज खुलकर आएगा | 
  • जिसमें मांगी जाने वाली जानकारी को दर्ज करके लॉग इन कर लेना है | जिसके बाद आपको नया पेज देखने को मिलेगा | 
  • जहां पर कुछ जानकारी को दर्ज कर देना है और प्रक्रिया के विकल्प पर क्लिक कर देना है | 
  • जिसके बाद आपके सामने आपको जानकारी बताई जाती है, कि आपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और आपका रजिस्ट्रेशन की स्टेटस इस पेज पर देखने को मिल जाते हैं | 

महत्वपूर्ण लिंक

ULC Online RegistrationClick Here
Application Status Click Here
Join Our Telegram Group Click Here 
Official Website Click Here

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को CSC Aadhar UCL Registration Online Apply 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- CSC UCL क्या है, इसके क्या-क्या लाभ हैं, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से योग्यताओं को पूरा करना होता है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है, रजिस्ट्रेशन की स्टेटस को किस प्रकार से चेक किया जाता है, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join