Cadastral Survey Khatiyan Download 2025 – घर बैठे आसानी से ऑनलाइन कैडस्ट्रल सर्वे खतियान डाउनलोड करना सीखें, जाने संपूर्ण जानकारी 

आर्टिकल का नामCadastral Survey Khatiyan Download 2025 
आर्टिकल का प्रकारLatest Update 
माध्यमऑनलाइन 
विभाग का नामराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार
दस्तावेज का नामचकबंदी खतियान 
दस्तावेज शुल्कप्रति पेज ₹10
Official Website Click Here

Cadastral Survey Khatiyan Download 2025 – घर बैठे आसानी से ऑनलाइन कैडस्ट्रल सर्वे खतियान डाउनलोड करना सीखें, जाने संपूर्ण जानकारी 

Cadastral Survey Khatiyan Download 2025 :- अब आप बिना कार्यालय गए घर बैठे ही आसानी से Cadastral Survey Khatian Check and Download कर सकते हैं जिसकी जानकारी Revenue and Land Reforms Department के तरफ से दी गई है आप सभी को बताते चलने की यह खतियान डाउनलोड करने के लिए आपके नजदीकी कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी अब आप घर बैठे आसानी से आधिकारिक पोर्टल में लॉगिन कर जमीन की Cadastral Survey Khatian Check and Download कर सकते हैं | 

वहीं आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि, इस खतियान को प्राप्त करने के लिए आपको प्रति पेज कॉपी के लिए ₹10 का शुल्क ऑनलाइन देना होगा। Cadastral Survey Khatiyan को आप Revenue and Land Reforms Department, Directorate of Land Records and Measurement, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी संपूर्ण जानकारी आज हम आप सभी को अपनी आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे इसलिए आप सभी हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य करें |

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Cadastral Survey Khatiyan Download 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Cadastral Survey Khatiyan Download करने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Cadastral Survey Khatiyan Download 2025 : Important Document 

  1. जिले का नाम, क्षेत्र, मौजा
  2. भूमि खाता संख्या, प्लॉट संख्या यदि कोई हो
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी आदि।

How To Check And Download Cadastral Survey Khatiyan Download 2025

  • Cadastral Survey Khatian Download करने के लिए सबसे पहले आपको Revenue and Land Reforms Department, Directorate of Land Records and Measurement, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले आपको पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए New User Registration Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Registration Page खुलेगा जिसमें अपनी सभी निजी जानकारी दर्ज करें। 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Send Otp पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अगले स्टेप में अपने Mobile पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और उसे पूरी तरह से वेरीफाई कर लें। 
  • OTP Verify होने के बाद आपका Login ID and Password सफलतापूर्वक बन जाएगा। 
  • इस Login ID and Password की मदद से पोर्टल पर लॉगइन करें। 
  • लॉगइन करने के बाद Document Type Option पर क्लिक करें और Cadastral Survey Khatian Option को चुनें |
  • इसके बाद अगले स्टेप में जिला अंचल और मौजा का नाम चुनें और फिर अगले स्टेप में सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको खतियान की PDF सूची दिखाई देगी। 
  • अब इस लिस्ट में अपने जमीन के खतियान का पेज नंबर नोट कर लें और इसके बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए Request For Download Copy पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अगले स्टेप में पेज नंबर डालें और ₹10 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। 
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद आप आसानी से Cadastral Survey Khatiyan Download कर सकते हैं। 

इस उपरोक्त आर्टिकल में सभी जानकारी के साथ-साथ Cadastral Survey Khatiyan Download 2025 डाउनलोड करने की पूरी जानकारी दी गई है, जिसे पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Cadastral Khatiyan DownloadSign Up || Login/Download
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Cadastral Survey Khatiyan Download 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे-  Cadastral Survey Khatiyan Download करने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ मांगे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join