BPSC Teacher Bharti 2023 : तकनीकी डिग्री वाले कैंडिडेट बन सकेंगे क्लास 9-10 के शिक्षक:शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन; 11-12वीं में कंप्यूटर शिक्षक के लिए बीएड जरूरी नहीं
शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिक्षक भर्ती नियमावली में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। इंजीनियरिंग और कंप्यूटर स्नातक सहित तकनीकी डिग्री वाले अभ्यर्थी भी कक्षा 9 और 10 में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक बन सकेंगे।
कक्षा 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। विषयवार शिक्षक की पात्रता पर विद्यालय अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रावधान को संशोधित कर दिया है। शिक्षक नियुक्ति संबंधी सोमवार को जारी एक और अधिसूचना में कहा गया है कि जिस विषय या विषय समूह में पात्रता परीक्षा नहीं ली गई है, उस विषय या विषय समूह की पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की आयु में 10 वर्षों की छूट होगी।
बिहार संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित आयोग और विभाग के अधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में तय हुआ कि नियुक्ति परीक्षा में बीएड और डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल वैसे छात्र-छात्राओं को भी आवेदन का मौका मिलेगा जो टेट, सीटेट या एसटीईटी पास हों। मंगलवार को एक और बैठक होनी है।
BPSC Teacher Bharti 2023 गणित, विज्ञान और भाषा विषय के शिक्षक की अर्हता
गणित : स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/रसायन विज्ञान/सांख्यिकी विषय में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर पढ़ा हो या इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो।
विज्ञान : स्नातक स्तर पर जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान पढ़ा हो या इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें विज्ञान की विशेषज्ञता हो।
BPSC Teacher Bharti 2023 भाषा से संबंधित विषय
माध्यमिक शिक्षक कक्षा 9 और 10 के शिक्षक पद के लिए भाषा से संबंधित विषयों से संबंधित भाषा विषय के रूप में स्नातक स्तर पर पढ़ा होना अनिवार्य है।
BPSC Teacher Bharti 2023 11 व 12 कक्षा में कंप्यूटर विज्ञान में योग्यता
11 व 12 कक्षा में कंप्यूटर विज्ञान में शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता में संशोधन किया गया है। न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थान से उपाधि। डीओईएसीसी से स्तर ए एवं किसी विषय में पीजी की उपाधि हो।
या, किसी मान्यता प्राप्त विवि या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी) या समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान या विवि से डिप्लोमा।
या, किसी मान्यता प्राप्त विवि से कंप्यूटर साइंस में पीजी/एमसीए या मान्यता प्राप्त विवि से समकक्ष उपाधि।
या, बीसीए या किसी विषय में पीजी। या 3 वर्षीय एमसीए (6 सेमेस्टर)
BPSC Teacher Bharti 2023 किस वर्ग को कितनी छूट
शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता में एससी, एसटी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित अर्हतांक में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
BPSC Teacher Bharti 2023 अगस्त में चार दिन परीक्षा
परीक्षा 19, 20, 26 व 27 अगस्त को होनी है। जून में योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे। नवंबर में रिजल्ट जारी करने के साथ ही इस साल के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
BPSC Teacher Bharti 2023 बीएड व डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को भी मौका
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए बीएड और डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल वैसे छात्र-छात्राओं को भी आवेदन का मौका मिलेगा जो टेट, सीटेट या एसटीईटी पास हों । सरकार के इस निर्णय से लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
BPSC Teacher Bharti 2023 विज्ञापन के इन बिंदुओं पर सहमति
- परीक्षा में 25% निगेटिव मार्किंग होगी। हर प्रश्न के 5 विकल्प होंगे।
- 4 गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थी के एक अंक कटेंगे।
- विज्ञापन इसी सप्ताह।
- 100 अंकों के क्वालीफाइंग पेपर में 30 अंक अनिवार्य ।
- क्वालीफाइंग पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं।
BPSC Teacher Bharti 2023 पंचायत व निकायों में नियोजित शिक्षकों के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं
नियोजित शिक्षकों व टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण फ्रेश अभ्यर्थियों की एक साथ परीक्षा होगी। पंचायत व नगर निकायों में नियोजित शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा का बंधन नहीं है। टीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, ऑवेदन इस दिन से
इन्हे भी पढ़ें- Bihar bpsc teacher bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती में बड़ा झटका! इन विषय के डिग्री धारियों को नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरी बात
इन्हे भी पढ़ें- Bihar bpsc teacher bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती में बड़ा झटका! इन विषय के डिग्री धारियों को नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरी बात
Important Links:-
Telegram Group Join | Click here |
Whatsapp Group Join | Click here |
Follow On Instagram | Click here |
Follow on Facebook | Click here |
Follow On Twitter | Click here |