Bihar Laghu Udyami Scheme 2024 – बिहार सरकार की ओर से हाल के दिनों में ही करवाए गए जातिगत जनगणना के अनुसार कुल मिलाकर 94 लाख से अधिक गरीब परिवार बिहार राज्य में हैं | जिसको लेकर सरकार की ओर से सभी गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने के लिए योजनाओं को शुरू किया जाने वाला है | जिसको लेकर पूरी जानकारी आप सभी को आज के इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी |
सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली इस योजना के अनुसार बिहार सरकार के चरणों में अलग-अलग गरीब परिवारों को छोटी-मोटी काम करने के लिए ₹200000 दिए जाएंगे | इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आप सभी को इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा | जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को निश्चित कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत आप सभी आवेदन कर सकेंगे |
अन्त, आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप सभी आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल को प्राप्त कर सके।
- Bihar Minister List 2024 PDF Out-बिहार कैबिनेट मंत्री विभाग लिस्ट जारी,गृह, वृत्त, स्वास्थ्य ,कृषि ,पथ निर्माण ,शिक्षा मंत्रालय सभी की लिस्ट जारी जाने क्या है पूरी जानकारी
- PM Kisan Beneficiary Status Check – इसके सभी किसानों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी अब 3000 आएगा खाते में कैसे करें चेकऔर जाने क्या है पूरी जानकारी
- Without OTP Ayushman Card Download 2024 – नए पोर्टल्स के बिनाओटीपी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड और जाने पुरी इसकी क्या है जानकारी
दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है ।
Bihar Laghu Udyami Scheme 2024 – Bihar Laghu Udyami Scheme 2024
आर्टिकल का नाम | Bihar Laghu Udyami Scheme 2024 |
आर्टिकल का प्रकार | Sarkari Yojana |
माध्यम | Online |
योजना का नाम | बिहार लघु उद्यमी योजना |
लाभ की राशी | ₹200000 |
Official Website | Click Here |
Bihar Laghu Udyami Scheme 2024 – लघु उद्योग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहां से कर सकेंगे आवेदन
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Laghu Udyami Scheme 2024 By Bihar Govt. के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को योजना के अंतर्गत आवेदन की शुरुआत कब से की जाएगी, कौन-कौन से उद्योग करने के लिए योजना का लाभ दिया जाएगा, आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |
बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप सभी को 5 फरवरी 2024 से लेकर 20 फरवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा | जिसमें आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा | जिसमें आप सभी को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं हो, इसके लिए इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है |
क्या है यह योजना – Bihar Laghu Udyami Yojana
सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना में जनगणना के अनुसार निर्धारित किया गए जो की तीन अलग-अलग किस्तों में दिए जाएंगे | पहले चरण में आवेदक को 25% की राशि, दूसरे चरण में 50% की राशि और तीसरे चरण में 25% तक की राशि दी जाएगी, जिसे आपको कभी भी सरकार को लौटना नहीं है | जिसका प्रयोग करके आप सभी छोटा-मोटा उद्योग कर सकेंगे |
योजना से कौन-कौन से उद्योग कर सके – Bihar Laghu Udyami Yojana Online Apply
खाघ प्रसंस्करण –
- आटा / सत्तू एंव बेसन उत्पादन / मसाला / नमकीन / जैम / जैली / सॉस / नूडल्स / पापड़ व बढ़ी / आचार / मुरब्बा / फलों का जूस / मिठाई उत्पादन
लकड़ी के फर्नीचर उद्योग –
- बढईगिरी / बांस के सामान / फर्नीचर के सामान / नाव निर्माण / लकड़ी निर्माण
निर्माण उद्योग
- सीमेट की जाली / दरवाजा व खिड़की / प्लास्टर ऑफ पेरिस
दैनिक उपभोक्ता सामग्री –
- डिटर्जेन्ट पाऊडर / साबुन व शैम्पू / बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई / मोमबत्ती उत्पादन
ग्रामीण इंजीनियरिग –
- कृषि यंत्र निर्माण / गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई / मधुमक्खी का बक्सा / आभूषण वर्कशॉप / स्टील का बॉक्स/ स्टील का अलमीरा / हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण
इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT आधारित –
- बिजली पंखा एसेम्बलिंग / स्टेबिलाइजर / इनवर्टर / इलेक्ट्रॉनिक एसैम्बलिंग
रिपेयरिंग एवं मेन्टनेंस –
- मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग / ऑटो गैरेज / एयर कंडिसन रिपेयरिंग / टू-व्हीलर रिपेयरिंग / टायर रिट्रेडिग / डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग / बिजली मोटर बाइंडिंग / ताला/ चाभी की मरम्मति
सेवा उद्योग –
- सैलून / ब्यूटी पार्लर / ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स
विविध उत्पादन –
- सोना / चांदी जेवर निर्माण / केला रेशा निर्माण / फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण / टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद/ रेडीमेड वस्त्र / कसीदाकारी / बेडशीट / तकिया कवर निर्माण / मच्छरदानी / मछली पकड़ने का जाल निर्माण
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद –
- चमड़े का जैकट / चमड़े का जूता / चमड़े के बैग / बेल्ट / वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण / चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण
हस्तशिल्प –
- पीतल / ब्रास नक्कासी / काष्ठ कला आधारित उद्योग / पत्थर की मूर्ति निर्माण / जूट आधारित क्राफ्ट / लाह चूड़िया निर्माण / गुड़िया एंव खिलौना निर्माण / टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और कुम्हार
How To Online Apply For Bihar Laghu Udyami Scheme Online Apply
बिहार लघु उद्योग में योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे बताए बताए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है –
- आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा | यहां पर आने के बाद आप सभी को कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा –
- इसके बाद आप सभी को यहां पर उद्यमी योजना का विकल्प देखने को मिलेगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आप सभी को यहां पर आवेदन के लिए यहां क्लिक करें, जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आप सभी को विकल्प करके पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा |
- जिसके लिए आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खोलकर आएगा –
- यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारी पूरी कर लेनी है | इसके बाद आपको आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
- आप सभी को यहां पर लॉगिन करना होगा | लोगिन करने के लिए पहले से खाता है यहां लॉगिन करें पर क्लिक करना होगा |
- जिसके बाद आप सभी को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा |
- जिसके बाद आपको आपका आवेदन पत्र देखने को मिलेगा | जिसमें मांगी जाएगी जानकारी को दर्ज करके आपको लॉगिन कर लेना है |
- इसके बाद आप सभी को यहां पर आवेदन पत्र देखने को मिल जाएगा, जानकारी को दर्ज कर देना है |
- अब आप सभी को यहाँ पर सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है और सबसे आखरी में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
जिसके बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी | इस प्रकार से आप सभी को सभी को फॉलो करके आसानी के साथ आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे ।
महत्वपूर्ण लिंक | |
Direct Apply Link | Registration || Login Apply |
Udyog List PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Laghu Udyami Scheme 2024 By Bihar Govt. के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- आवेदन की शुरुआत कब से की जाएगी, कौन-कौन से उद्योग करने के लिए योजना का लाभ दिया जाएगा, आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |