Bihar KYP Registration 2023 : बिहार कुशल युवा कार्यक्रम के लिए यहां से रजिस्ट्रेशन करें Online Document Etc.
Bihar KYP Registration 2023 नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार के और आज के छात्र-छात्राएं हैं और आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो आपके लिए बिहार सरकार द्वारा चलाए जाने वाले काफी कल्याणकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं यथार्थ Bihar KYP Registration 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं यह योजना बिल्कुल नि:शुल्क होता है जिसमें बिहार सरकार छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के क्लास बिल्कुल नि:शुल्क करवाती है
Bihar KYP क्या है?
वह तो कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) करने के निम्नलिखित विशेषताएं हैं जो निम्न प्रकार है-
- कुशल युवा कार्यक्रम केवल बिहार राज्य के दसवीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्राएं ही कर सकते हैं
- कुशल युवा कार्यक्रम के पाठ्यक्रम के तीन अंग है व्यवहार कौशल, संवाद कौशल( हिंदी/ अंग्रेजी) तथा कंप्यूटर के मूल ज्ञान दिया जाता है
- यह प्रशिक्षण अलग-अलग एक्सपर्टो के द्वारा दिलवाया जाता है ताकि छात्रों को अच्छी ज्ञान मिल पाए
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्र छात्राओं को एक सरकारी सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके जरिए वह कहीं भी सर्टिफिकेट का उपयोग करके इसका लाभ उठा पाएंगे
- इस कार्यक्रम को करने की अवधि 3 महीनों की रखी गई है
- इस कार्यक्रम को करने के लिए आप ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
Bihar KYP syllabus-
कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 3 प्रकार के कोर्सों को कवर किया जाता है जो निम्न प्रकार है
- कुशल युवा पाठ्यक्रम-1
- संवाद कला( हिंदी/ इंग्लिश)- 80 घंटा इस पाठ्यक्रम में संवाद एवं भाषा कला का प्रशिक्षण होगा, जिसमें निम्नलिखित प्रसंग शामिल होंगे-
- बोलचाल, श्रवण, समाज, पढ़ना एवं लिखने की कला शब्द वाली वाक्य निर्माण, व्याकरण उच्चारण संचार की गुणवत्ता
- कुशल युवक पाठ्यक्रम -2
- कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान-120 ( हिंदी/ इंग्लिश दोनों माध्यम में)
- या पाठ्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी जागरूकता, साक्षरता, कार्यक्षमता का ज्ञान प्रदान करता है साथी सूचना प्रौद्योगिकी के निम्नलिखित टूल्स का स्मार्ट प्रयोग प्रदान करता है
- इंटरनेट ब्राउजिंग
- MS Word
- MS Excel
- Power Point
- गूगल एप्स
- या कुछ निम्नलिखित पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं
- कुशल युवा कार्यक्रम-3
- बिहार कौशल एवं सॉफ्ट स्किल-40 घंटा( हिंदी/ इंग्लिश दोनों माध्यम में)
- या पाठ्यक्रम निम्नलिखित ज्ञान प्रदान करेगा-
- स्वयं, दूसरे तथा प्राकृतिक के प्रति संवेदना शीलता
- समाज एवं व्यक्तिगत क्षमता हेतु प्रबंधन,
- दूसरों को समझना तथा उत्तरदाई संवाद के माध्यम से मधुर पारंपरिक संबंधों को बनाए रखना
- समृति व्यक्तिगत पेशेवर तथा सामाजिक जीवन प्राप्त करना
Bihar KYP Registration Required Documents
- कम से कम 10 वीं पास होने चाहिए अगर आवेदक 12वीं पास है तो 12वीं का भी प्रमाण पत्र लगा सकते हैं
- आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होनी चाहिए
- आवेदक के पास चालू मोबाइल नंबर होनी चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र( यदि लागू हो तो)
- ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की पूर्ति करके आप इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं
Bihar KYP Registration Eligibility-
- कुशल युवा कार्यक्रम करने के लिए उम्मीदवार 10वीं एवं 12वीं पास होने चाहिए इस योजना के लिए वह आवेदन कर सकता है
Bihar KYP Registration Age Limit:-
- सभी विद्यार्थी का उम्र 15 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होने चाहिए
Bihar KYP Registration How to Apply
- उम्मीदवार जो इस प्रकार की योग्यताओं की पूर्ति करते हैं तो आप इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं जो आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार होने वाले हैं
- Bihar KYP Registration 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप सभी उम्मीदवार को उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा
- आपको यहां पर New Applicant Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामनेRegistration Form खुलेगा
- आपको इसRegistration Form को ध्यान पूर्वक भरना होगा
- उसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे अब आपका Login Id & Password दे दिया जाएगा
- जिसके बाद आपको पोर्टल में लॉग इन करना होगा लोगिन करने के बाद आपके सामने इस प्रकार आवेदन फॉर्म खुलेगा
- अब आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा
- अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा अतः आप सभी उम्मीदवार इस प्रकार इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं और इस में भाग ले सकते हैं
KYP Registration 2023 Offline DRCC Verification
- अपने नजदीकी जिले के DRCC ऑफिस जाना होगा
- जहां पर अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज ऊपर बताई गई है
- उसे ले जानी होगी और वहां पर आपको कुशल युवा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवा लेनी है
- जिसमें आपके सभी ओरिजिनल दस्तावेज की वेरीफाई की जाएगी अगर आप सही पाए जाते हैं
- तो आप का रजिस्ट्रेशन पूरा करा दिया जाता है
- और उसके बाद आप इस कार्यक्रम को आसानी से कर पाएंगे
KYP Registration 2023 Important Links:-
Online Apply | Click Here |
Find KYP Center | Click Here |
PDF Of Application Form | 10th || 12th |
Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2023 | Click Here |
Guidelines of KYP | Click Here |