आर्टिकल का नाम | Bihar Board Inter Spot Admission 2024 |
आर्टिकल का प्रकार | Admission |
माध्यम | ऑफलाइन |
आर्टिकल की तिथि | 28/09/2024 |
विभाग का नाम | Bihar Board |
कक्षा | 11 |
सत्र | 2024-26 |
अंतिम तिथि | 30/09/2024 |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
Bihar Board Inter Spot Admission 2024 – बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2024-26 में नामांकन करने का अंतिम मौका, जाने संपूर्ण जानकारी
Bihar Board Inter Spot Admission 2024 :- Spot Round in Intermediate के तहत नामांकन अब 30 सितंबर तक होगा। शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है। पहले 22 अगस्त तक नामांकन लिया जाता था। लेकिन Bihar School Examination Board(Bihar Board) ने छात्र हित में एक और मौका दिया है। सत्र 2024-26 में 11वीं में स्पॉट राउंड के तहत नामांकन हो सकेगा। इंटर स्कूल के प्राचार्य कम से कम तीन जगहों पर स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों की सूचना प्रदर्शित करेंगे। स्पॉट नामांकन के इच्छुक छात्र जिस संकाय व विषय में सीट रिक्त है, वहां के प्राचार्य से मिलकर संबंधित प्राचार्य से रिक्त सीटों पर छात्रों का नामांकन करने का अनुरोध करेंगे।
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Board Inter Sport Admission के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Bihar Board Inter Sport Admission संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ नामांकन की अंतिम तिथि, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |
CBSE, CISCE and other boards के छात्र भी ले सकेंगे प्रवेश
CBSE, CISCE and other boards से उत्तीर्ण छात्र भी स्पॉट एडमिशन ले सकेंगे। समिति ने कहा है कि ओएफएसएस नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय सूची में चयनित व नामांकित छात्र, जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से प्रवेश नहीं ले सके।
Bihar Board: Spot round in Inter के तहत नामांकन के लिए अब 30 तक मौका
ऐसे छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में किया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है और उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत प्रवेश पाने के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे Inter Annual Exam 2026 में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे।
शुरू हो गया है स्पॉट नामांकन
जिन शिक्षण संस्थानों में नामांकित छात्रों के नामांकन का ऑनलाइन अपडेशन किसी तकनीकी व अन्य कारणों से नहीं हो सका है, ऐसे छात्रों के लिए भी स्पॉट नामांकन की अवधि आज से शुरू होगी, स्पॉट नामांकन के दौरान भी ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा दी जाएगी।
Intermediate Level की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य…
राज्य में Intermediate Level की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों एवं उस संस्थान में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि, समिति की Notification Number-PR 287/2024के माध्यम से सत्र 2024-26 में ऑनलाइन Facilitation System for Students(OFSS) प्रणाली के माध्यम से इंटरमीडिएट कक्षा में स्पॉट एडमिशन के लिए संबंधित स्कूल/कॉलेज में प्रवेश लेने की तिथि 17.08.2024 से 22.08.2024 तक निर्धारित की गई थी।
छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए…
इंटरमीडिएट कक्षा में स्पॉट एडमिशन की तिथि 27.09.2024 से बढ़ाकर 30.09.2024 की जाती है।
+2/इंटर कॉलेज के प्राचार्य स्पॉट नामांकन…
विभिन्न +2/इंटर कॉलेजों के प्राचार्य अपने स्कूल/कॉलेज में कम से कम तीन स्थानों पर स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों की सूचना प्रदर्शित करेंगे।
स्पॉट नामांकन के लिए…
इच्छुक छात्र प्राचार्य से मिलकर जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, उसमें नामांकन हेतु अनुरोध करेंगे तथा संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर छात्रों का नामांकन करेंगे। सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र भी स्पॉट नामांकन प्राप्त कर सकते हैं।
(OFSS) नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत….
प्रथम/द्वितीय सूची में चयनित एवं नामांकित छात्र जिन्होंने नामांकन के पश्चात स्लाइड-अप का विकल्प दिया था, किन्तु स्लाइड-अप वाले संस्थान में अंतिम नामांकन नहीं करा सके, ऐसे छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में किया गया नामांकन स्वतः निरस्त हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के अंतर्गत नामांकन प्राप्त करने हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे।
इसी क्रम में सूचित किया जाता है कि….
जिन शिक्षण संस्थानों में नामांकित छात्रों के नामांकन का ऑनलाइन अद्यतनीकरण कतिपय तकनीकी एवं अन्य कारणों से नहीं हो सका है, ऐसे छात्रों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि में ऑनलाइन अद्यतनीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
(OFSS) पोर्टल पर विद्यालय/महाविद्यालय….
नामांकन के पश्चात प्रतिदिन संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय प्रत्येक नामांकित छात्र का नामांकन OFSS पोर्टल पर अद्यतन करेगा तथा दिनांक 01.10.2024 तक सभी नामांकित छात्रों का अंतिम ऑनलाइन अद्यतन सुनिश्चित करेगा।
सभी नामांकित छात्रों को वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।
(Sport Admission) के संबंध में शेष सभी शर्तें….
स्पॉट एडमिशन के संबंध में शेष सभी शर्तें समिति द्वारा पूर्व में अधिसूचित अधिसूचना संख्या- PR 279/2024 के अनुसार अपरिवर्तित रहेंगी।
महत्वपूर्ण लिंक | |
Home Page | Click Here |
Join Our Social Media | Telegram Group || WhatsApp Group |
Subscribe to My YouTube Channel | Click Here |
सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Board Inter Spot Admission 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Bihar Board Inter Sport Admission संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ नामांकन की अंतिम तिथि और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |