Bhartiya Aviation Recruitment 2024 – भारतीय विमानन में 3508 पदों पर निकाली गई भर्तियां, जाने आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी

आर्टिकल का नामBhartiya Aviation Recruitment 2024
आर्टिकल का प्रकारLatest Job 
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि15/10/2024
विभाग का नामभारतीय एविएशन सर्विसेज
कुल पदों की संख्या3508 
पद का नामग्राहक सेवा एजेंट (CSA), लोडर/हाउसकीपिंग
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 – भारतीय विमानन में 3508 पदों पर निकाली गई भर्तियां, जाने आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 :- Bhartiya Aviation Services ने एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है इसके अंतर्गत Customer Service Agent (CSA), Loader/Housekeeping के पदों पर कुल 3508 पदों पर भर्ती निकाली है Indian Aviation Recruitment 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारीआप सभी को हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की जाएगी इसलिए आप सभी हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें | 

Bhartiya Aviation Recruitment 2024

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bhartiya Aviation Recruitment 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Bhartiya Aviation Recruitment की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण तिथि पदों की जानकारी आवेदन शुल्क तथा मांगे जाने वाली शैक्षिक योग्यता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज आयु सीमा, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 : Important Document 

Events Dates 
आवेदन शुरू होने की तिथिशुरू हो चुका है
आवेदन की अंतिम तिथि31/10/2024 
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि31/10/2024 
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि To Be Announced 
परीक्षा की तिथि01/12/2024 & 08/12/2024
परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 : Post Details 

Post Name No of Post 
Customer Service Agent (CSA)2653
Loader/Housekeeping855
Total Post 3508

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 : Application Fees 

Post Name Category Application Fees
Customer Service Agent (CSA)All 380/- +GST
Loader/HousekeepingAll 340/- +GST
Payment Mode Online 

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 : Qualification 

Customer Service Agent (CSA) :- 

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) या समकक्ष होना चाहिए।

नोट:- जो लोग इंटरमीडिएट (10+2) कर रहे हैं, वे भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि यदि उनका चयन अनंतिम रूप से होता है, तो उन्हें 1 सितंबर, 2024 को या उससे पहले इंटरमीडिएट पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

Loader/Housekeeping :- 

अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से हाई स्कूल या माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (10वीं) समकक्ष होना चाहिए। तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि से पहले होना चाहिए।

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 : Important Document 

  1. उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के लिए बोर्ड/विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र की प्रति। 
  2. पहचान का प्रकार – फोटोग्राफ के साथ बैंक खाता पासबुक/पासपोर्ट नंबर/राशन कार्ड/आधार कार्ड नंबर/वोटर आईडी कार्ड नंबर/अन्य सरकारी पहचान पत्र। 
  3. योग्यता डिग्री प्रमाण पत्र या अंतिम सेमेस्टर की अंकतालिका। 
  4. आपका डाक पता और पिन कोड के साथ स्थायी पता। 
  5. श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो। 
  6. स्व-घोषणा अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण पत्र, यदि लागू हो। 
  7. परिणाम प्रतीक्षित प्रमाण पत्र, यदि लागू हो। 
  8. उम्मीदवार का ई-मेल पता और मोबाइल नंबर। 
  9. केवल JPG प्रारूप में स्कैन की गई छवियाँ। उम्मीदवार के हस्ताक्षर हाथ से।

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 : Age Limits 

Minimum Age 18 Years 
Maximum Age 28 Years 

Bhartiya Aviation Recruitment 2024 : Salary 

Post Name Salary 
Customer Service Agent (CSA)13,000 – 30,000
Loader/Housekeeping12,000 – 20,000

How To Apply Bhartiya Aviation Recruitment 2024

Bhartiya Aviation Recruitment 2024

  • वहां जाने के बाद आपको नोटिस सेक्शन में Apply For Airport Ground Staff/CSA और Apply For Loader/Housekeeping का लिंक मिलेगा।
  • आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आपको उस पर क्लिक करना होगा, 
  • इसके बाद आपके सामने एक Pop-ups खुलेगा।
  • जहां आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • जहां से आप रजिस्ट्रेशन करके इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Online Apply Click Here 
Check Official Notification Click Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bhartiya Aviation Recruitment 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Bhartiya Aviation Recruitment की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण तिथि पदों की जानकारी आवेदन शुल्क तथा मांगे जाने वाली शैक्षिक योग्यता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज आयु सीमा और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join