आर्टिकल का नाम | Aadhar Virtual ID |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
माध्यम | ऑनलाइन |
आर्टिकल की तिथि | 01/08/2024 |
विभाग का नाम | Unique Identification Authority of India |
No Digits of Virtual ID? | 16 Digits |
Charge | Nil |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
Official Website | Click Here |
Aadhar Virtual ID – जाने क्या है Aadhar Virtual ID और कैसे करें इसका उपयोग इससे संबंधित सभी जानकारी
Aadhar Virtual ID ;- क्या आप Aadhar Virtual ID के बारे में जानते हैं या फिर आप इसे जनरेट करके इस्तेमाल करना चाहते हैं? आपको बता दें कि, Generate Aadhaar Virtual ID करने के लिए आपको अपना Aadhaar card number and mobile number linked with Aadhaar card अपने पास रखना होगा ताकि आप आसानी से अपना Generate Aadhaar Virtual ID कर सकें और इसका लाभ उठा सकें।
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Aadhar Virtual ID के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Aadhar Virtual ID जनरेट करने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ इसके मुख्य लाभ एवं फायदे तथा किन कामों के लिए इस्तेमाल में आते हैं, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |
Aadhar Virtual ID
- आप सभी आधार कार्ड धारकों को पता है कि, आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल हर सरकारी और गैर-सरकारी काम में किया जाता है,
- लेकिन हमारे कुछ आधार कार्ड धारकों को यह नहीं पता है कि, आपके आधार कार्ड का एक और रूप भी है जिसे सरल भाषा में Aadhar Virtual ID कहा जाता है,
- जहाँ आपका Aadhar Card only 12 Digits का होता है, वहीं आपकी Aadhar Virtual ID पूरे 16 अंकों की होती है जिसे आपके आधार कार्ड के साथ मैप करके जनरेट किया जाता है जिसका इस्तेमाल आम तौर पर सत्यापन के लिए किया जाता है।
Aadhar Virtual ID : What are Used for
- बैंक खाता खोलने के लिए,
- विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए,
- ई केवाईसी प्रक्रिया के लिए,
- आधार/पीवीसी आधार डाउनलोड करने के लिए,
- सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए,
- नए पासपोर्ट आवेदन के लिए और
- कोई नई बीमा पॉलिसी खरीदने आदि के लिए।
Aadhar Virtual ID : Benefits and Advantages
- आप अपने आधार कार्ड की Aadhaar Virtual ID का इस्तेमाल सरकारी और गैर-सरकारी उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं,
- आप अपने Aadhar Virtual ID का इस्तेमाल सरकारी और गैर-सरकारी उद्देश्यों के लिए अपना EKYC करने के लिए कर सकते हैं,
- आपका Aadhaar Virtual ID किसी भी काम में आपके आधार कार्ड से ज़्यादा सुरक्षित और उपयोगी साबित होता है,
- आप अपने Aadhaar Virtual ID of Aadhaar Card को बस कुछ ही मिनटों में जनरेट कर सकते हैं और उसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर सकते हैं आदि।
How to generate Aadhaar Virtual ID using SMS?
- SMS का उपयोग करके Aadhaar Virtual ID बनाने के लिए, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा,
- यहां आपको RVID के साथ आधार नंबर के अंतिम 4 अंक टाइप करने होंगे और
- अंत में इसे 1947 पर भेजना होगा जिसके बाद आपको Aadhaar Virtual ID मिल जाएगी।
Online Process of How to Generate Aadhaar Virtual ID?
- Generate Aadhaar Virtual ID करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा, जो इस प्रकार होगा –
- होम पेज पर आने के बाद आपको सबसे नीचे VID Generator का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार होगा –
- अब यहां आपको अपना 12 digit Aadhaar Card Number डालना है और
- अंत में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके Generate Virtual ID on Mobile Number Linked with Aadhar Card होने का मैसेज आएगा, जिसे ओपन करने के बाद आपको अपनी 16 अंकों की VID मिलेगी जिसे आप सुरक्षित रख सकते हैं आदि।
अंत में ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी Generate Virtual ID कर सकते हैं और इसके फायदे पा सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक | |
Home Page | Click Here |
Direct Link To Generate Aadhar Virtual ID | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Social Media | Telegram Group || WhatsApp Group |
Subscribe to My YouTube Channel | Click Here |
सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Aadhar Virtual ID के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Aadhar Virtual ID जनरेट करने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ इसके मुख्य लाभ एवं फायदे तथा किन कामों के लिए इस्तेमाल में आते हैं, और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |