Aadhar Scam New Alert 2023 – आधार कार्ड से जुड़ी नया अलर्ट आया सामने, तुरंत के अपने करें अपने आधार को ब्लॉक, नहीं तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट 

Aadhar Scam New Alert 2023 – जैसा कि आप सभी को मालूम होगा, कि आधार कार्ड हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जिस वजह से आधार कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं | हाल ही के समय में आधार कार्ड से जुड़ा हुआ एक नया फ्रॉड सामने आ गया है | जिसमें से की फ्रॉड व्यक्ति आप सभी के फिंगरप्रिंट डाटा को प्राप्त करके आप सभी के आधार नंबर की सहायता से आपके बैंक में जमा पैसे को चुरा सकता है |  इस प्रकार से होने वाले घटनाओं की सबसे बुरी बात है, कि पैसे डेबिट होने के बाद भी आप सभी को इसकी मैसेज प्राप्त नहीं होती है | 

Aadhar Scam New Alert 2023

इस प्रकार से बचें स्कैम से – Aadhar Scam New Alert 2023

इस प्रकार से होने वाले घटनाओं से सुरक्षित रहने के लिए mAadhar App और UIDAI की ओर से आपके बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक करने के फीचर दिया गया है | परंतु हम आप सभी को बता दें, कि Aeps के लिए आपका आधार कार्ड के फिंगरप्रिंट को अनलॉक रखा जाता है | जिससे कि आप सभी आसानी के साथ अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकेंगे, तो चलिए जानते हैं कि आप सभी किस प्रकार से मैसेज के जरिए अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं । 

Aadhar Number Lock by SMS 

अगर आप भी अपने आधार कार्ड के नंबर को ब्लॉक स्वकरना चाहते हैं, तो आप सभी नीचे बताए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करें – 

  • इसके लिए आप सभी को सबसे पहले अपने आधार नंबर से जुड़े हुए मोबाइल से 1947 नंबर पर GETOTPLAST चार या आठ अंकों का आधार नंबर दर्ज करके भेज देना है । 
  • इसके बाद आप सभी को अपने आधार को लॉक करने के लिए इसी नंबर पर LOCKUIDLast चार या 8 अंक का आधार नंबर दर्ज कर देना है और आने वाले 6 अंकों की OTP को इसी नंबर पर भेज देना है | 
  • इसके बाद आप सभी को इसका एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा और आप सभी के आधार नंबर को लॉक कर दिया जाएगा | इसके बाद आप सभी के आधार नंबर को उपयोग करके कोई भी इसका वेरिफिकेशन नहीं करवा सकेगा । 

Aadhar Number Unlock by SMS

  • इसके लिए आप सभी को सबसे पहले 1947 पर GETOTPLAST 6 अंक या फिर 10 अंक की VIRTUAL ID को दर्ज करना होगा । 
  • इसके बाद आप सभी को इसी नंबर पर अनलॉकिंग रिक्वेस्ट भेज देना है | जिसके लिए आप सभी को UNLOCKUIDLAST 6 या 10 अंकों की वर्चुअल आईडी को दर्ज करने के बाद 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज करके भेज देना है | जिसके बाद आप सभी को इसका कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जाएगा । 

इस प्रकार से आप सभी आसानी के साथ अपने आधार नंबर को सिर्फ और सिर्फ मैसेज की सहायता से लॉक और अनलॉक कर सकेंगे । 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join