Swami Dayanand Education Foundation Merit Cum-Means Scholarships अगर आप सभी कहीं पर भी किसी भी सरकारी या फिर निजी संस्थान में मेडिकल या फिर इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर इत्यादि, अन्य किसी भी प्रकार के स्नातक कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाई कर रहे हैं और आप सभी की आर्थिक स्थिति उतनी सही नहीं है, तो अब आप सभी के लिए खुशखबरी है | क्योंकि स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति 2023–24 के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को ऊपर दिए गए सभी कोर्सेज को करने के लिए हर वर्ष ₹50000 से लेकर ₹200000 (for Four Years) तक की स्कॉलरशिप की राशि दी जाती है |
इस स्कॉलरशिप को Swami Dayanand foundation education की ओर से जारी किया जाता है | जिसकी शुरुआत 2015 में श्री आशुतोष गर्ग के द्वारा किया गया था ।
Important Dates for Swami Dayanand Education Foundation Scholarships online apply 2023
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अक्टूबर 2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि – 30 अक्टूबर 2023
Eligibility Criteria for Swami Dayanand Education Foundation 2023
- इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक का मेडिकल या इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर या फिर किसी अन्य व्यावसायिक स्नातक कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाई कर रहा हो
- अभी तक मूल रूप से भारतीय हो |
- आवेदक का 12वीं कक्षा में काम से कम 75% अंक और या फिर न्यूनतम पांच सीजीपीए प्राप्त हुआ हो ।
- आवेदक की परिवार की वार्षिक का ₹6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
Scholarship Amount for Swami Dayanand Education Foundation Scholarships
JEE & NEET Rank Holders | स्कॉलरशिप की राशी |
1-500 | 2 lakh (04 वर्षो के लिए) |
501-1500 | 1.6 lakh (04 वर्षो के लिए) |
1501-3000 | 1.2 lakh (04 वर्षो के लिए) |
Professional Degree Courses | 80,000 (04 वर्षो के लिए) |
General Degree Courses | 10,000 per Year |
Required Documents Scholarships online apply for Swami Dayanand Education Foundation
- दसवीं कक्षा का मार्कशीट
- 12वीं कक्षा का मार्कशीट
- एडमिशन की रसीद
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट