PAN 2.0 Online Apply 2025 – PAN 2.0 हो गया है लॉन्च जाने इसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करने की संपूर्ण जानकारी

आर्टिकल का नामPAN 2.0 Online Apply 2025 
आर्टिकल का प्रकारLatest Update 
माध्यमऑनलाइन 
आर्टिकल की तिथि14/02/2025
विभाग का नाम आयकर विभाग 
कार्डका नामPAN Card 2.0
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है।

NATS Apprenticeship 2025 - 12 महीने की मुफ्त ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट और ₹14,000 प्रतिमाह वजीफा, जानिए योजना और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया?

Join WhatsApp GroupNATS Apprenticeship 2025 - 12 महीने की मुफ्त ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट और ₹14,000 प्रतिमाह वजीफा, जानिए योजना और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया?

PAN 2.0 Online Apply 2025 – PAN 2.0 हो गया है लॉन्च जाने इसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करने की संपूर्ण जानकारी

PAN 2.0 Online Apply 2025 :- वे सभी पैन कार्ड धारक जो घर बैठे अपने पुराने पैन कार्ड को नए PAN Card 2.0 में अपडेट करना चाहते हैं या इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके घर पर मंगवाना चाहते हैं, हम इस लेख की मदद से उन्हें PAN 2.0 Online Apply 2025 के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके और आप PAN Card 2.0 का पर्याप्त लाभ उठा सकें। 

वहीं आपको बता दें कि, PAN Card 2.0 Update 2025 करने की प्रक्रिया के साथ-साथ हम आपको PAN Card 2.0 Online Order करने की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसके लिए आप सभी को हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को PAN 2.0 Online Apply 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को PAN 2.0 Online Apply संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ इसके तहत मिलने वाले लाभ एवं इसकी खास बातें तथा मांगे जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजऔर योग्यता, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

PAN 2.0 Online Apply 2025 : Benefits 

  1. QR code integration,
  2. Unified Digital Platform,
  3. Enhanced Cyber Security,
  4. Eco-Friendly Operations,
  5. Secure PAN Data Vault,
  6. Mandatory Aadhaar Linkage,
  7. Real-Time Verification and
  8. Advanced Data Analytics etc.

PAN 2.0 Online Apply 2025 : Special Features

  • QR Code : अब पैन कार्ड में QR Code होगा, जिससे इसे स्कैन करके जल्दी से वेरिफाई किया जा सकेगा।
  • डिजिटल और फिजिकल दोनों फॉर्मेट: पहले पैन कार्ड सिर्फ फिजिकल कार्ड फॉर्म में ही उपलब्ध था, लेकिन PAN 2.0 Digital (e-PAN) and Physical दोनों फॉर्म में जारी किया जाएगा।
  • रियल-टाइम वेरिफिकेशन: नए पैन कार्ड को तुरंत ऑनलाइन वेरिफाई किया जा सकेगा, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी।
  • आधार से लिंक करना अनिवार्य: PAN 2.0 को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी होगा।
  • Eco-friendly: PAN 2.0 Paperless होगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा।

PAN Card 2.0 में आपको उपरोक्त सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिसकी मदद से आप पैन कार्ड 2.0 का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे।

What is The Main Difference Between PAN vs PAN 2.0?

अंतर का प्रकारअंतर का विवरण
QR Code संबंधी अंतर
  • पुराने पैन कार्ड में क्यूआर कोड की सुविधा नहीं दी गई थी।
  • पैन 2.0 में नागरिकों को क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे नागरिक पहले की तुलना में अधिक सुरक्षा के साथ अपने पैन कार्ड 2.0 का लाभ उठा सकेंगे।
Formate संबंधी अंतर
  • पुराना पैन कार्ड केवल भौतिक पैन कार्ड के रूप में जारी किया जाता था, लेकिन 
  • पैन 2.0 भौतिक और डिजिटल दोनों प्रारूप यानी ई पैन में जारी किया जाएगा।
Verification संबंधी अंतर
  • Traditional PAN card: Verification is usually manual, where officials or individuals have to check the card for validity.
  • PAN 2.0: QR code allows instant online verification, making the process more secure and efficient.
Cost / लागत संबंधी अंतर
  • पुराने पैन कार्ड को भौतिक रूप में प्राप्त करने के लिए आवेदक को ₹50 का शुल्क देना पड़ता था, जबकि 
  • पैन कार्ड 2.0 भौतिक और डिजिटल दोनों रूपों में बिल्कुल मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
Security संबंधीअंतर
  • Traditional PAN card: Basic security features like photograph and signature.
  • PAN 2.0: Enhanced security with QR code, making it more difficult to forge.
Delivery Time संबंधी अंतर 
  • Traditional PAN card: It may take longer to receive after applying (usually a few weeks). 
  • PAN 2.0: e-PAN is delivered to the registered email ID within a few minutes, while the physical card may take a few weeks.

PAN 2.0 Online Apply 2025 : Required Document 

पहचान का प्रमाण (POI)

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट
  3. ड्राइविंग लाइसेंस और
  4. वोटर आईडी कार्ड इत्यादि।

पते का प्रमाण (POA)

  1. बैंक स्टेटमेंट (हाल ही में, आमतौर पर पिछले 3 महीनों के)
  2. किराए का समझौता (यदि लागू हो)
  3. उपयोगिता बिल (हाल ही में, आमतौर पर पिछले 3 महीनों के, जैसे बिजली, गैस या पानी के बिल) और
  4. आधार कार्ड (यदि उसमें वर्तमान पता है) इत्यादि।

जन्म का प्रमाण (PoB)

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और
  3. पासपोर्ट इत्यादि।

PAN 2.0 Online Apply 2025 : Required Eligibility 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए,
  • उम्मीदवार के पास पहले से ही पैन कार्ड होना चाहिए तभी आप अपना PAN Card PAN Card 2.0 आदि के लिए आवेदन कर पाएंगे।

उपरोक्त सभी पात्रताओं को पूरा करके आप आसानी से PAN Card 2.0 के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

How To Apply PAN 2.0 Online 2025

आप सभी आवेदक एवं पाठक जो PAN Card 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि आयकर विभाग द्वारा अभी PAN Card 2.0 के लिए पोर्टल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप आसानी से PAN Card 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

नोट – जब तक नया पोर्टल लॉन्च नहीं हो जाता, तब तक आप अपने पुराने पैन कार्ड को पैन कार्ड 2.0 में अपडेट कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

How To Online Process Of Pan 2.0 Update Apply 2025?

  • PAN 2.0 Update Online 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PAN Card 2.0 Update Online के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा, (नोट – आपको NSDL, UTI की वेबसाइट पर जाना होगा जिससे पहले PAN बना है),
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • अब यहाँ आपको अपना PAN Card Number, Aadhaar Card Number and Date of Birth दर्ज करनी होगी,
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ अप्रूवल देकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहाँ आपको Continue With E KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहाँ आपको OTP Verification करना होगा और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहाँ आपको कुछ जानकारी पहले से दर्ज मिलेगी और कुछ जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करें,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  • अब यहां आपको सबसे नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहां आपको Generate & Save Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपडेट स्लिप दिखाई देगी जो इस तरह की होगी –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अंत में आपको इस स्लिप को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है आदि।

उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करने के बाद 48 घंटे के अंदर आपका PAN Card 2.0 (QR Code) आपकी मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा जिसे आप प्रिंट करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

How To Online Process of Order Online For Pan Card?

  • Pan Card 2.0 Online Order करने के लिए सबसे पहले आपको के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा |
  • वहां आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी,
  • इसके बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहां आपको अपने पैन कार्ड की पूरी जानकारी दिखाई जाएगी, जिसे आपको ध्यान से चेक करना है और ओटीपी वेरिफिकेशन करना है,
  • इसके बाद आपके सामने इसका पेमेंट पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहां आपको एक Select payment method करना है,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा –

PAN 2.0 Online Apply 2025 

  • अब यहां आपको एक माध्यम सेलेक्ट करना है और ₹50 का पेमेंट करना है और
  • अंत में आपको रसीद आदि का प्रिंट लेना है।

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Online Apply NSDL II UTI
Pan Card Update FreeNSDL II UTI
Direct Link To Order Online For Pan Card 2.0Click Here 
Check Official Notification Click Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को PAN 2.0 Online Apply 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- PAN 2.0 Online Apply संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ इसके तहत मिलने वाले लाभ एवं इसकी खास बातें तथा मांगे जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजऔर योग्यता और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join