Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 – लघु उद्यमी योजना मे चयनित सभी आवेदक को ये सभी टूल किट खरीदनी होगी, जारी लिस्ट मे देखे पूरी जानकारी

Name of the PostBihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025
Type of the Postयोजना / Yojana 
Released Date of the Article10/03/2025
Scheme Name / Name of the YojanaBihar Laghu Udyami Scheme 2025
Year2025
Total Selected Candidates59,901 
State NameBihar 
Mode of Application or Download Machinery ListOnline 
More Information Read this Article Carefully 
Official WebsiteWebsite 

Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 जारी लिस्ट मे देखे पूरी जानकारी

Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 – Bihar Laghu Udyami Yojana में चयनित सभी उम्मीदवारों का चयन सूची वर्ष 2025 में 7 मार्च 2025 को जारी किया गया है| इसमें सभी चयनित आवेदक को अब अपने उद्योग के लिए टूल किट खरीदने के लिए सरकार द्वारा जल्द ही प्रथम किस्त जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को अवश्य यह दिमाग में आता होगा कि कौन सा टूल किट और कितने का खरीदना है तो उनके लिए सरकार द्वारा एक लिस्ट भी जारी किया गया है।

सभी चयनितो उम्मीदवारों के लिए जिस जिस उद्योग का काम करना चाहते हैं उनसे जुड़ी सभी टूलकिट की राशि तथा कौन-कौन से टूलकिट लगेगी ।उसके बारे में एक पीडीएफ जारी किया गया है ।इसमें विभिन्न उद्योगों के लिए विभिन्न टूल किट की सूचना जारी की गई है।

Bihar Laghu Udyog Yojana द्वारा मिलने वाली राशि की खरीदनी होगी मशीनरी टूल किट ?

Bihar Laghu Udyami Yojana द्वारा सरकार से सभी चयनित आवेदक को दो-दो लाख की राशि अपने उद्योग के कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रदान की जाएगी एवं उन दो लाखों की कौन-कौन सी टूल किट की आवश्यकता है उद्योग में उसके बारे में सरकार द्वारा एक Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 जारी किया गया है। उसके बारे में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी प्रदान की गई हैं। इस जारी टूल किट के अनुसार सभी उम्मीदवारों को उद्योग से जुड़ी सभी Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 Machinery खरीदनी होगी एवं अपने उद्योग क्षेत्र को बढ़ाने के लिए जो जो सरकार द्वारा आवश्यक कागजात मांगी जाएगी या कागजात की बिल सभी को उपस्थित करनी होगी।

Bihar Laghu Udyami Scheme 2025 मे चयनित आवेदक Category Wise –

Category Selected Candidates
General 7,205
OBC15,755
EBC20,761
SC14,838
ST1,342
Total59,901

 

Bihar laghu Udyami Yojna 2025 से मिलने वाली राशि कितने किस्तों में मिलेगी?

Bihar Laghu Udyami Yojana द्वारा मिलने वाली सरकार द्वारा राशि सभी चयनित आवेदक को तीन आसान किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे | जिसमें से यह सभी राशि उद्योग क्षेत्र में उपयोग होने वाले Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 उपकरणों तथा आवश्यक सामग्री को खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी जैसे-जैसे आप खरीदने जाएंगे वैसे-वैसे आपको पैसा सरकार द्वारा मिलता जाएगा। पहली किस्त 50000 की तथा दूसरा किस्त 1 लाख की एवं तीसरा किस्त पुनः 50000 की सरकार द्वारा सीधे आपके खाते में भेजी जाएगी। इस राशि की टूल किट आपको खरीदनी होगी एवं उसकी रसीद आपको वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

आपको टूल किट खरीदने के बाद उनकी रसीद उद्यमी योजना के विभाग के वेबसाइट पर भी जमा करनी होगी?

जी हां आपको Bihar Laghu Udyami Yojana द्वारा मिलने वाली राशि की Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025  से टूल किट खरीदनी होगी एवं सभी उपकरणों एवं मशीनों की रशीद को वेबसाइट के ऊपर अपलोड करनी होगी | एवं इसका वेरिफिकेशन करने के बाद ही दूसरी किस्त आपके खाते में भेजी जाएगी ।इसलिए आप सभी उन राशियों का अपने कार्यक्षेत्र में उपयोग होने वाले उपकरणों पर ही खर्च करें।

Bihar Laghu Udyog Yojana 2025 Machinery List Download कैसे करे?

अगर आप खुद से बिहार लघु उद्यमी योजना के जारी किए गए टूल किट या उपकरण की लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक पालन करना होगा इसके बाद आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025

  • सर्वप्रथम आपको बिहार लघु योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाना है जिसका लिंक आपको नीचे टेबल में प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको मशीनरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही क्लिक करेगा वैसे ही आपके सामने पूरा लिस्ट डाउनलोड होकर आ जाएगा।
  • अब अपने उद्योग के हिसाब से अपना टूलकिट तथा उसमें लगने वाली राशि देख लें।
  • इन सभी का बिल अवश्य अपने पास रखें यदि आप खरीद रहे हैं तो।

महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteWebsite
Direct Link to Download Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025View Here
Home Page Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस Article से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Bihar Laghu Udyami Scheme Machinery List PDF 2025 की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ मांगे जाने वाले शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा विषयों की जानकारी तथा इससे मिलने वाले लाभ और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें |

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join