Bihar Rojgar Mela Camp 2025 – बिहार में लगने जा रहा है रोजगार मेला, बिना परीक्षा मिलेगी अब नौकरी जानिए कहां और कब लग रहा है मेला की संपूर्ण जानकारी

आर्टिकल का नामBihar Rojgar Mela Camp 2025
आर्टिकल का प्रकारLatest Job 
माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन 
विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
टोल फ्री नंबर18002965656
समय10:30 Am – 04:00 Pm 
Detailed Information Please Read The Article Completely. 
Official Website Click Here

दोस्तों, Scholarship, Cyber Café, Sarkari Naukari ,Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram channel  को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है।

NATS Apprenticeship 2025 - 12 महीने की मुफ्त ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट और ₹14,000 प्रतिमाह वजीफा, जानिए योजना और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया?

Join WhatsApp GroupNATS Apprenticeship 2025 - 12 महीने की मुफ्त ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट और ₹14,000 प्रतिमाह वजीफा, जानिए योजना और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया?

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 – बिहार में लगने जा रहा है रोजगार मेला, बिना परीक्षा मिलेगी अब नौकरी जानिए कहां और कब लग रहा है मेला की संपूर्ण जानकारी

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 :- बिहार श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार मेला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बिहार के 9 अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला शिविर का आयोजन किया जाएगा, इस रोजगार मेले में राज्य के सभी बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं, इसके तहत राज्य के सभी जिलों से तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदक निजी क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं, 

इसलिए अगर आप भी नौकरी करना चाहते हैं, तो आप इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं, बिहार के किन जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, इसकी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गई है, इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए, आपको ऑनलाइन पंजीकरण और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताएंगे इसीलिए आप सभी ध्यान पूर्वक हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें | 

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में आप सभी पाठको का तहे दिल से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Rojgar Mela Camp 2025 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को Bihar Rojgar Mela Camp की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथजिलों के नाम समय और स्थान तथा मांगी जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 : What is This Program?

यह मेला एक ऐसा मंच है जहाँ राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर मिलते हैं। इसमें विभिन्न निजी कंपनियाँ और सरकारी संस्थान प्रतिभागियों का चयन करते हैं। उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के कई विकल्प प्रदान किए जाते हैं। इस मेले की खास बात यह है कि, बिना किसी परीक्षा के उम्मीदवारों को केवल साक्षात्कार के आधार पर नौकरी दी जाती है। यहाँ आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयनित होने के बाद सीधे संबंधित कंपनी से जुड़ सकते हैं।

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 : District Name

  1. मुजफ्फरपुर
  2. बक्सर
  3. अरवल
  4. भोजपुरी
  5. छपरा
  6. लखीसराय

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 : Time and Place

क्रम संख्याजिले का नामनियोजन मेला की तिथिस्तरअवधिआयोजन स्थलमोबाइल नंबर
01.मुजफ्फरपुर01/02/2025जिला स्तरीयएक दिवसीयआईटीआई, गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर8376832078
02.बक्सर01/02/2025जिला स्तरीयएक दिवसीयसंयुक्त श्रम भवन (आई.टी.आई कैम्पस) चरित्रवन, बक्सर8330930974
03.अरवल04/02/2025जिला स्तरीयएक दिवसीयगांधी मैदान अरवल9122436949
04.भोजपुरी05/02/2025जिला स्तरीयएक दिवसीयकृषि भवन, ग्राउंड ब्लॉक रोड, आरा8330930974
05.छपरा06/02/2025जिला स्तरीयएक दिवसीयराजेंद्र स्टेडियम, छपरा 06152-

273703

06.लखीसराय06/02/2025जिला स्तरीयएक दिवसीयके आर के +2 हाई स्कूल, नया बाजार, लखीसराय6207083776

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 : Qualification 

  1. अगर आप 10वीं/आईटीआई/डिप्लोमा/12वीं या कोई अन्य डिग्रीधारी बेरोजगार युवा हैं तो आप इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
  2. इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. बिहार का कोई भी बेरोजगार युवा किसी भी जिले में आयोजित रोजगार मेले में भाग ले सकता है, चाहे वह किसी भी जिले का निवासी हो।

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 : Required Document 

  • बायोडाटा
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 : Benefits 

  • निजी क्षेत्र में रोजगार:- यह मेला पात्र उम्मीदवारों को निजी कंपनियों में सीधे रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
  • निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन:- कैरियर परामर्श प्रदान किया जाता है।
  • विविध क्षेत्रों में नौकरियां:- तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
  • कोई शुल्क नहीं:- इसमें भाग लेने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Bihar Rojgar Mela Camp 2025 : Important Instructions

  • मेला स्थल पर समय पर पहुँचें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।
  • औपचारिक और उचित ड्रेस कोड में रहें।
  • कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक तरीके से बातचीत करें।

How To Participate in Bihar Rojgar Mela Camp 2025

Online Process – 

Bihar Rojgar Mela Camp 2025

  • पंजीकरण के बाद अपने लोगों डिटेल का उपयोग करके पोर्टल पर आवेदन करें |

Offline Process – 

  • निर्धारित मेला स्थान पर जाएं |
  • वहां पर मौजूद कंपनियों के स्टॉल पर अपने दस्तावेज और बायोडाटा जमा करें | 

महत्वपूर्ण लिंक

Home Page Click Here 
Registration NCS PortalClick Here 
Login To The NCL PortalClick Here 
Official Website Click Here 
Join Our Social MediaTelegram Group || WhatsApp Group
Subscribe to My YouTube ChannelClick Here 

सारांश :- दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Rojgar Mela Camp 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है । जिसमें हमने आप सभी को इस योजना से जुड़ी सारी जानकारियां, जैसे- Bihar Rojgar Mela Camp की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथजिलों के नाम समय और स्थान तथा मांगी जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक बताया है | अगर आप को दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर अवश्य करें | 

Raj Gaurav is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

Join